6. हरियाणा के इस जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 600 ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी
गुरुग्राम: सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) गुरुग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने साईबर सिटी के गैलरिया मार्किट में थ्री व्हीलर इको सिस्टम परियोजना (Three Wheeler Eco System Project) 600 ई-रिक्शा (E Rikshaw) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद थोड़ी दूरी तक ई-रिक्शा की सवारी की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल PWD रेस्ट हाउस में कई परियोजनाओं का करने पहुंचे हैं.
7. हरियाणा के इन दो जिलों में थमी वैक्सीनेशन की रफ्तार, जानिए कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन (Haryana Covid-19 Vaccianation) के मामले में काफी सुधार हुआ है. प्रदेश में 1.37 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, लेकिन कई शहरों में उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हुए, टीकाकरण के मामले में नूंह और चरखी दादरी बाकी जिलों से पीछे है.
8. कोरोना मुक्त होने की कगार पर हरियाणा के ये दो जिले, रविवार को नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस
कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) अब दम तोड़ती नजर आ रही है. रविवार को प्रदेशभर से 22 नए मरीज सामने आए हैं. दो जिले ऐसे भी हैं जो कोरोना फ्री (Corona Free Two District Haryana) होने की कगार पर हैं.
9. हरियाणा में शुरू हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में कल पहुंचेगी रेवाड़ी
गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (union minister Bhupender Yadav) के नेतृत्व में आज से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई. भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा सरहौल बॉर्डर से शुरू हुई. यहां से महाराणा प्रताप चौक, शीतला माता मंदिर, सेक्टर 4/7 चौक, न्यू कॉलोनी मोड़, कबीर भवन, सोहना चौक, कोर्ट परिसर के सामने से होते हुए ये यात्रा हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला टोल, शिकोहपुर और इसके बाद दोपहर 2 बजे मानेसर पहुंचेगी. इसके बाद 3:15 बजे ये यात्रा भूपेंद्र यादव के पैतृक गांव जमालपुर पहुंचेगी.
10. हरियाणा में इस जिले से शुरू हुई पहली इलेक्ट्रिक बस, जानिए कितना होगा किराया
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) ने रविवार को हरियाणा की पहली इलेक्ट्रिक बस (haryana first electric bus) को अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया. ये बस फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच में चलेगी.