हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बुधवार बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-6-january
haryana-top-ten-news-6-january

By

Published : Jan 6, 2021, 5:00 PM IST

1.करनालः किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, बेबस नजर आई करनाल ट्रैफिक पुलिस

सीएम सिटी करनाल में बुधवार को किसानों ने सड़कों पर ट्रैक्टर परेड निकाली. जिसकी वजह से पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया. किसानों का कहना है कि ये तो ट्रेलर है. पिक्चर 26 जनवरी को दिल्ली में दिखाएंगे.

2.जेजेपी विधायक ने पीएम मोदी से की तीनों कृषि कानून वापस लेने की अपील

रामकरण काला ने कहा मैं किसानों का समर्थन करता हूं और पीएम मोदी से भी अपील की है कि वो कानून वापस लें ताकि किसान अपने घर लौट सकें.

3.'विपक्षी दल किसानों को बहका रहा है, 8 जनवरी को हल निकल जाएगा'

सीएम मनोहर लाल का कहना है कि उन्हें किसानों की मौत का दुख है. लेकिन किसान कांग्रेस के बहकावे के कारण ही धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को किसानों के मुद्दे का हल निकल जाएगा.

4.मुर्गियों की मौत पर मुख्यमंत्री का बयान, 'अब हालात पहले से ठीक'

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि मुर्गियों की मौत पर सरकार की नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब मुर्गियों के मरने की गति में कमी आई है.

5.गोहाना में बनाया जाएगा साइलो गोदाम, 25 हजार मीट्रिक टन होगी क्षमता

गोहाना में रेलवे स्टेशन के सामने पार्क की जमीन पर एफसीआई साइलो गोदाम तैयार करेगा. नया गोदाम बनाने के बाद एजेंसी को अनाज का भंडारण खुले में नहीं करना पड़ेगा. साइलो गोदाम में अनाज लंबे समय तक भी भंडारण किया जा सकेगा.

6.सरकार ने कृषि कानून रद्द नहीं किए तो 26 जनवरी को किसान भी निकालेंगे परेड: चढूनी

गुरनाम से चढूनी ने कहा है कि अगर अगली बातचीत में सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी तो 26 जनवरी की परेड में किसान शामिल होंगे.

7.सोनीपत एसटीएफ ने पंजाब पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार, ये है वजह

हरियाणा के मोस्ट वांटेड अपराधी राजू बसोदी की पंजाब पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने मदद की थी. अब सोनीपत एसटीएफ ने हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

8.पलवल में खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपये लूटे

पलवल में चोरों ने खाली घर को निशाना बनाया. चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और डेढ़ लाख के करीब घर में रखी नकदी पर हाथ साफ किया.

9.कैथल: महिला ने तांत्रिक पर लगाया पैसे ठगने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

सिरमौर क्षेत्र की एक महिला ने एक तांत्रिक पर ठगी करने और उसके जान को खतरे में डालने का आरोप लगाया है. महिला सुमन देवी के मुताबिक तांत्रिक ने उसके ऊपर किसी बाहरी साया होने का डर दिखाया. जिसके बाद महिला और उसके पति डर गए.

10. गोहाना में 65 साल की बुजुर्ग महिला को बहुओं ने घर से निकाला, वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर

बुजुर्ग महिला नीलम ने बताया कि उनकी बहू और पोता-पोती उनको गालियां देते थे. बार-बार मारा करते थे और उनपर आरोप लगाते थे कि वो अपनी बहूओं और पोतों को जान से मारने की कोशिश करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details