हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशे में धुत डॉक्टर का अस्पताल में हंगामा, गैंगस्टर बेटे की मौत का मां ने लिया बदला, पढ़ें दस बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA LATEST NEWS 5 PM 29 MAY
नशे में धुत डॉक्टर का अस्पताल में हंगामा, गैंगस्टर बेटे की मौत का मां ने लिया बदला, पढ़ें दस बड़ी खबरें

By

Published : May 29, 2021, 5:05 PM IST

1. चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों का डाटा लीक! मैसेज भेजकर ले रहे जानकारी, कहीं आप भी ना हो जाएं शिकार

चंडीगढ़ के कोरोना मरीजों को फर्जी नंबर से मैसेज आ रहा है. ये मैसेज हरियाणा सरकार के नाम पर भेजा गया है. इस मैसेज के जरिए मरीजों से सरकारी मदद के नाम पर उनका आधार नंबर मांगा जा रहा है.

2. चंडीगढ़ PGI में शव लेने आए परिजनों से पीपीई किट के बदले मांगे जा रहे पैसे, वीडियो आया सामने

चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) की मोर्चरी में तैनात गार्ड पर पीपीई किट (PPE kit) के बदले मरीजों के परिजनों से पैसे मांगने के आरोप लगे हैं. बता दें कि, पीजीआई में मरीजों के परिजनों को पीपीई किट निशुल्क दी जाती है.

3. 10 मिनट के अंदर लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज, जानिए क्या है महिला का हाल

राजस्थान के दौसा स्थित चिकित्सा विभाग में वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने आई एक महिला को विभाग के कार्मिकों ने 10 मिनट में ही कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगा दी. हालांकि, महिला को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ वह पूरी तरह सुरक्षित है.

4. Black Fungus से निपटने के लिए नूंह में पुख्ता इंतजाम, रोजाना इस जिले आ रही हैं दवाईयां

ब्लैक फंगस(Black Fungus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए नूंह के सरकारी अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन पीजीआई रोहतक से मंगाया जा रहा है.

5. नशे में धुत डॉक्टर का अस्पताल में हंगामा, वीडियो वायरल

अंबाला के स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर का नशे में धुत होकर अस्पताल परिसर में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये मामला सेक्टर 10 स्थित पॉलीक्लीनिक का है जहां ये डॉक्टर की करतूत कैमरे में कैद हो गई.

6. रेवाड़ी में ब्लैक फंगस के 20 मामले आए सामने, एक मरीज की हुई मौत

रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण के दौर में बढ़ते ब्लैक फंगस के कहर ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रेवाड़ी में ब्लैक फंगस (Rewari black fungus) के मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है.

7. गैंगस्टर बेटे की मौत का 5 साल बाद मां ने ऐसे लिया बदला, गैंग चलाया, रेकी की और उतार दिया मौत के घाट

गैंगस्टर बेटे की मौत का बदला लेने के लिए एक मां ना सिर्फ गैंग को सालों तक ऑपरेट करती रही बल्कि उसने 5 साल तक सरपंच से रंजिश रखी और फिर वक्त मिलने पर उसकी हत्या करा दी.

8. आश्चर्यजनक: हरियाणा के इन गांवों में आज तक नहीं पहुंचा कोरोना, ना पहली लहर में और ना दूसरी

हरियाणा के गांवों में कोरोना संक्रमण (coronavirus) तेजी से फैल रहा है. इसी बीच गुरुग्राम जिले से राहतभरी खबर सामने आई है. गुरुग्राम में 13 गांव ऐसे हैं, जहां अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं मिला है. आसान भाषा में कहें तो इन गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण है ही नहीं.

9. पलवल में बढ़ती रेप की वारदातों पर डीएसपी का बेतुका बयान, बोले पहले भी होती रही है वारदातें

पलवल जिले में पिछले 15 दिनों में 6 दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 3 वारदात को नाबालिग बच्चियों के साथ हुई है. वहीं इस मामले पर डीएसपी सतेंद्र कुमार ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि पहले भी महिलाओं के साथ अपराध होते रहे हैं और 15 दिन में 6 मामले आना कोई ज्यादा नहीं है.

10. फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब ठेके के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details