हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news 5 march
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 5, 2021, 2:59 PM IST

1.कांग्रेस ने हरियाणा सरकार के खिलाफ दिया अविश्वास प्रस्ताव, 28 विधायकों के समर्थन का दावा

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है. कांग्रेस का कहना है कि इस विश्वास प्रस्ताव पर 28 विधायकों के हस्ताक्षर हैं.

2.ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: बेस्ट शहरों की सूची में हरियाणा के इन शहरों को मिला ये स्थान

ईड ऑफ लिविंग के अनुसान इस बार साइबर सिटी ने दस लाख की आबादी वाले श्रेणी में टॉप टेन में जगह बनाया है. वहीं फरीदाबाद ने भी पिछले साल की तुलना में इस साल काफी सुधार किया है.

3.वजन कम करने के लिए शुरू की थी बॉक्सिंग, बन गई इंटरनेशनल बॉक्सर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त करने वाली बॉक्सर नंदिनी कभी वकिल बनना चाहती थी. मोटापा कम करने के लिए उन्होंने बॉक्सिंग ज्वाइन की थी, लेकिन अब पूरी दुनिया उन्हें एक प्रोफेशनल बॉक्सर के रूप में जानती है. चंडीगढ़ में ईटीवी भारत ने इस चैंपियन से मुलाकात की. देखिए रिपोर्ट-

4.100 रुपये प्रति लीटर दूध, 2000 रुपये किलो घी बेच रहे हैं किसान, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- हमने नहीं किया आह्वान

दूध और अन्य सामानों को दाम बढ़ाए जाने पर किसानों ने कहा कि ये दाम ग्रामीणों के लिए नहीं बढ़ाए गए हैं. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसानों के दाम बढ़ाने से हमारा कोई लेना देना नहीं है. ये उनका खुद का फैसला है.

5.फरीदाबाद नगर निगम में हुए घोटाले की जांच करेगी विजिलेंस

फरीदाबाद नगर निगम में हुए घोटाले की अब विजिलेंस जांच करेगी. पार्षदों के मुताबिक इसमें कम से कम 50 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

6.फरीदाबाद की महिला पर अपने ही 10 साल के बेटे की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप

फरीदाबाद के गांव भैंसरावली में 22 फरवरी को 10 साल के यक्ष की हत्या हुई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला को अपने बेटे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

7.चंडीगढ़ PGI ने दी दो बच्चों को नई जिंदगी, ब्रोंकोस्कॉपी के जरिए गले में फंसे पेंच और बादाम निकाला

चंडीगढ़ पीजीआई ने दो बच्चों को नई जिंदगी दी है. दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था में पीजीआई लाया गया था. इनमें एक बच्ची के गले में बादाम का टुकड़ा और दूसरे बच्ची के गले में धातु का पेच फंस गया था.

8. नाबालिक अबॉर्शन मामला: सुप्रीम कोर्ट में नहीं पेश हुई मेडिकल रिपोर्ट, 8 मार्च को होगी सुनवाई

नाबालिक रेप पीड़िता की गर्भ गिराने वाले मामले में अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी. आज की सुनवाई में भी पीड़िता का मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं किया.

9. यमुनानगर- 'नहीं हो रही थी बेटी की शादी तो 70 वर्षीय पिता ने दी जान'

यमुनानगर के गांधीनगर रेलवे फाटक के पास एक 70 वर्षीय पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

10.करनाल: नाबालिग लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है युवती, देर रात पहुंची थाने

करनाल के तरावड़ी हल्के में एक युवती हाई कोर्ट के आर्डर लेकर करनाल के महिला थाने पहुंची. 21 साल की बालिग युवती ने नाबालिग लड़के के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details