1. गुरुग्राम पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला, किसानों को दिया समर्थन
किसानों को अपना समर्थन देने के लिए अभय चौटाला गुरुग्राम पहुंचे. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी किसानों को समर्थन देने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे थे.
2. महिला किसान दिल्ली में करेंगी ट्रैक्टर परेड, फाइनल रिहर्सल की
सोमवार को जींद में महिला किसानों ने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर चलाकर दिल्ली में की जाने वाली परेड की फाइनल रिहर्सल की. अगर सरकार नहीं मानती है तो 6 जनवरी को महिलाएं दिल्ली में कुण्डली-मानेसर हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च के साथ अपनी ताकत दिखाएंगी.
3. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में चंद्रावती शुक्ला को लगा बड़ा झटका, नामांकन हुआ खारिज
बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय के तौर पर मेयर पद के लिए नामांकन भरने वाली चंद्रावती शुक्ला को झटका लगा है. नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन खारिज कर दिया है.
4. हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक, हरियाणा को भी जारी किया गया अलर्ट
हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विंग ने पड़ोसी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि वे अपने राज्यों के प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखें. ये अलर्ट पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जारी किया गया है.
5. गुरुग्राम में 7 जनवरी से ड्राई रन, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी
हरियाणा में पंचकूला के बाद गुरुग्राम में ड्राई रन किया जा रहा है. ड्राई रन की प्रकिया 7 जनवरी को सुबह 7 से 9 बजे के बीच किए जाने की प्लानिंग है.