हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-23-february-9-am
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 23, 2021, 9:04 AM IST

1. किसानों का 'पगड़ी संभाल जट्टा' दिवस आज, किसी भी रंग की पगड़ी पहनने की अपील

किसान एक नए तरीके से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से ऐलान किया गया है कि आज सभी बॉर्डर्स सहित देशभर में पगड़ी संभाल जट्टा दिवस किसानों के आत्मसम्मान में मनाया जाएगा. किसान संगठनों ने देशभर के महिला व पुरुष प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया है कि किसी भी रंग की पगड़ी पहन कर इस दिन को बनाएं.

2. सिम का क्लोन बनाकर खाते से उड़ाए 2 लाख रुपये, आरोपी के खिलाफ FIR

यमुनानगरजिले सेसाइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सीए के अकाउंटेंट अश्विनी कुमार के मोबाइल की सिम का क्लोन बनाकर खाते से दो लाख रुपये साफ कर दिए गए. ये पैसा गुरुग्राम में आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में ट्रांसफर हुआ है.

3. हरियाणा को मिला 'बेस्ट स्टेट इन हेल्थ' का स्कॉच अवॉर्ड, अनिल विज बने देश के बेस्ट स्वास्थ्य मंत्री

स्कॉच के अनुसार अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा के सभी क्षेत्रों में राज्य की मशीनरी ने एकजुट होकर काम किया, जिसके परिणाम स्वरूप कोरोना महामारी के दौर में भी हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं.

4.फसल बर्बाद करने की जगह गरीबों को बांटे किसान- बलराज कुंडू

बलराज कुंडू ने कहा कि किसानों का विरोध करने का तरीका गलत है. किसानों को चाहिए कि वो अपनी फसल को बेचने की बजाए अपने घर मे रखे और वक्त आने पर गरीबों को दे.

5.व्हाट्सएप को टक्कर देगी स्वदेशी Beetle App? जानें क्या है ऐसा खास

रेवाड़ी के 15 वर्षीय छात्र ने व्हाट्सएप मैसेंजर के मुकाबले स्वदेशी ऐप तैयार किया है. हार्दिक कुमार ने कहा कि अभी ये ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर है. वहां से कोई भी इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकता है. बीटल ऐप में गोपनीयता का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है.

6.भिवानी: दूसरे चरण के तहत 5500 कर्मचारियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य

भिवानी में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसके तहत 5 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा.

7.हिसार के बाल सुधार गृह से क्यों भाग रहे हैं किशोर? देखें ये रिपोर्ट

हिसार के मधुबन में हरियाणा सरकार का बाल सुधार गृह है. ये बाल सुधार गृह कई समय से सवालों के घेरे में है. कई बार यहां से बाल कैदी भागने की कोशिश कर चुके हैं और कई तो भाग भी चुके हैं. बाल कैदियों के भागने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं.

8.अभी शुरू नहीं हुई प्रोफेशनल कोर्स के एडमिशन की तैयारी, यहां फंसा है पेंच

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग की जॉइंट डायरेक्टर पूनम प्रतिभा ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम की तारीख अभी तय नहीं हुई है. जब तक एग्जाम नहीं हो जाते या एग्जाम का शेड्यूल नहीं आ जाता है तब तक प्रोफेशनल कोर्स के एंट्रेंस डेट भी तय नहीं हो सकती.

9.नूंह में रिश्वत लेता पशु चिकित्सक और सह कर्मचारी चढ़ा विजिलेंस के हाथों

विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने आरोपी डॉक्टर योगेंद्र सागवान और सहकर्मी मंगल राम को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

10.यमुनानगर: नगली घाट पर अवैध वसूली करते 3 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगली घाट पर अवैध वसूली कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ठेकेदार अभी फरार है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details