हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 21 FEBRUARY 11 AM
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 21, 2021, 11:27 AM IST

1. नीति आयोग की बैठक में सीएम ने उठाया SYL का मुद्दा, केंद्र से दखल की अपील

नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसवाईएल का मुद्दा उठाया. सीएम ने पीएम मोदी से इस मामले में केंद्रीय हस्तक्षेप की अपील की.

2. KMP पर पंचग्राम योजना के तहत बनाए जाएंगे 5 गांव, प्रपोजल रिपोर्ट तैयार- दुष्यंत चौटाला

शूटर मनु भाकर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया. मनु के अनुसार सभी जरूरी पेपर होने के बावजूद उन्हें भोपाल जाने वाली फ्लाइट में बैठने से रोका गया. दुष्यंत चौटाला ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

3. हरियाणा बीजेपी ने 3 नगर निगमों और एक नगर परिषद के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

हरियाणा बीजेपी ने तीन नगर निगमों और एक नगर परिषद के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने नामों का ऐलान किया है. इसके लिए पार्टी की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

4. रेल रोको आंदोलन के दौरान अंबाला के शाहपुर फाटक पर बैठे 150 किसानों पर FIR

अम्बाला रेल मंडल के अधीन आने वाले छोटे बड़े रेलवे स्टेशन्स पर जहां कही भी किसानों द्वारा रेल ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया गया है. वहां पर किसानों पर भारी संख्या में एफआईआर दर्ज की गई है.

5. NGT के निर्देशों पर यमुनानगर नगर निगम सख्त, नाले में कचरा डाला तो होंगे CCTV में कैद

यमुनानगर-जगाधरी में छोटे-बड़े नाले रिहायशी क्षेत्रों के बीचों-बीच बह रहे हैं. निर्धारित स्थान पर कचरा डालने की बजाय लोग नाले में बहा देते हैं. इससे सीवरेज लाइन भी अट जाने से निकासी बाधित होती है और प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है.

6. सिरसा में किसानों पर दोहरी मार, धरने पर बैठे धरतीपुत्रों की फसल हो रही खराब

धरने पर बैठे किसानों की फसल अब खराब होनी शुरू हो गई है. खेतों में खड़ी फसल की समय पर देखभाल नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से उसपर फंगस लगना शुरू हो गई है.

7. पंचकूला: नवरात्रों में श्रद्धालु माता मनसा देवी के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे

विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला से बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने चैत्र नवरात्रों के आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों के साथ बैठक की. ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिये व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जाएंगे.

8. करनाल NDRI का शोध: संगीत से तनावमुक्त होते हैं पशु, देते हैं ज्यादा दूध

करनाल के नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनडीआरआई) में पशुओं को तनावमुक्त करने के लिए संगीत और भजन सुनाया जाता है. इसके कई लाभ अब तक सामने आ चुके हैं. एक तो ये कि पशु हर वक्त एक्टिव और स्वस्थ महसूस करता है और दूसरा ये है कि पशु दूध भी ज्यादा देता है. पशु के ग्रोथ रेट में भी इससे काफी सुधार हुआ है.

9. करनाल: इंद्री के एक स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

परिजनों का कहना है कि दोनों युवकों ने पिस्टल दिखाकर के लड़कियों के साथ गलत हरकत और उन्हें प्रताड़ित करने की भी कोशिश की गई जिसके बाद आज गांव को लोग स्कूल में इकट्ठे हुए और प्रिंसिपल को शिकायत दी है.

10. यमुनानगर: 7 महीने बाद सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, योग के बहाने छात्रा से करवाते थे गंदा काम

यमुनानगर में 17 साल की छात्रा के सुसाइड के 7 माह बाद बड़ा खुलासा हुआ है. योग सिखाने के बहाने मृतक छात्रा की सहेली व उसका भाई गलत काम करवाते थे. यमुनानगर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details