हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा शनिवार बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-20-february-5-pm
haryana-top-ten-news-20-february-5-pm

By

Published : Feb 20, 2021, 4:58 PM IST

1. प्राइवेट स्कूलों ने दी 1 मार्च से नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं खोलने की चेतावनी

हरियाणा में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन नाराज है. एसोसिएशन ने कहा है कि अगर इजाजत नहीं मिली तो भी 1 मार्च से नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू कर देंगे.

2. फतेहाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO और कर्मचारी घायल

फतेहाबाद के टोहाना में बिजली की चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने लाठी से हमला कर दिया. इसमें एसडीओ समेत कर्मचारी घायल हो गया है.

3. हरियाणा में चल रहे 85 से ज्यादा चाइल्ड शेल्टर होम्स, सख्त नियमों के तहत रखी जा रही नजर

हरियाणा में बाल गृहों की स्तिथी को लेकर पंचकूला के शिशु ग्रह समेत हरियाणा बाल कल्याण परिषद की तरफ से कुल 11 बाल गृह चलाए जा रहे हैं. जहां अनाथ बच्चों के भरण पोषण से लेकर हर तरह की सुविधा दी जा रही हैं.

4. संगीत और भजन सुन तनावमुक्त हो रहे पशु, दूध उत्पादन भी हुआ ज्यादा

करनाल के एनडीआरआई में पशुओं को तनावमुक्त करने के लिए संगीत और भजन सुनाया जाता है. इसके कई लाभ अब तक सामने आ चुके हैं. एक तो ये कि पशु हर वक्त एक्टिव और स्वस्थ महसूस करता है और दूसरा ये है कि पशु दूध भी ज्यादा देता है. पशु के ग्रोथ रेट में भी इससे काफी सुधार हुआ है.

5. नशे के लिए छीना था मोबाइल, 6 घंटे के अंदर फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. ये पूरी वारदात पास के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

6. फरीदाबाद: बल्लभगढ़ पुलिस ने लापता हुई दो लड़कियों को हरिद्वार से ढूंढ़ा

फरीदाबाद पुलिस ने लापता हुई 2 लड़कियों को ढूंढ़ने में सफलता हासिल की है. दोनों लड़कियों को हरिद्वार से बरामद किया गया है.

7. कुरुक्षेत्र: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी कागज के आधार पर 13 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी

कुरुक्षेत्र में बैंक के साथ फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

8. जींद: 5 लाख बच्चों को घर-घर जाकर खिलाई जाएगी कृमिरोधी दवा

जींद में घर-घर जाकर बच्चों को कृमि रोधी दवा पिलाई जायेगी. डिप्टी सिविल सर्जन की अगुवाई में टीम 20 से 24 साल आयु के युवक और युवतियों को दवा खिलायेगी.

9. हरियाणा में वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी पहचान पत्र पर मिलेगी बस किराए में 50 फीसदी छूट

पहले रोडवेज बसों में सफर पर मिलने वाली छूट के लिए सीनियर सिटिजन कार्ड बनाना अनिवार्य था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब वरिष्ठ नागरिक अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाकर किराए में मिलने वाली 50 प्रतिशत की छूट पा सकता है.

10. नूंह में करीब 72 हजार लोगों ने बनाए आयुष्मान कार्ड

नूंह में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं. वहीं 851 लोगों ने इस योजना का लाभ भी उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details