हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा दस बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-20-february-3-pm
haryana-top-ten-news-20-february-3-pm

By

Published : Feb 20, 2021, 2:59 PM IST

1. सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, बनेगी आंदोलन की रणनीति

सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर आज दोपहर दो बजे संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होगी. इस बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के कई नेता शामिल होंगे. जो बैठक के जरिए आंदोलन के आगे की रणनीति बनाएंगे.

2. फरीदाबाद: आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते आउटसोर्सिंग निगम कर्मी गिरफ्तार

विजिलेंस की टीम ने रिश्वत के आरोप में नगर निगम में एडवरटाइजिंग विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.

3. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल से पलवल वासी निराश, बोले- महंगाई ने तोड़ दी कमर

पलवल में रहने वाले लोगों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने का असर रसोई पर भी दिखाई दे रहा है. वाहन चालक तस्वीर देशवाल और राकेश भारद्वाज ने बताया कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ेगी.

4. पानीपत: विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार

पानीपत में पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने के आरोप में महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

5. फरीदाबाद: आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते आउटसोर्सिंग निगम कर्मी गिरफ्तार

विजिलेंस की टीम ने रिश्वत के आरोप में नगर निगम में एडवरटाइजिंग विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.

6. सिरसा नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिरसा में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं. नगर परिषद अब गाड़ी पर लगातार निगरानी रखेंगे. इसी के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

7. कुरुक्षेत्र: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी कागज के आधार पर 13 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी

कुरुक्षेत्र में बैंक के साथ फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

8. जींद: 5 लाख बच्चों को घर-घर जाकर खिलाई जाएगी कृमिरोधी दवा

जींद में घर-घर जाकर बच्चों को कृमि रोधी दवा पिलाई जायेगी. डिप्टी सिविल सर्जन की अगुवाई में टीम 20 से 24 साल आयु के युवक और युवतियों को दवा खिलायेगी.

9. हरियाणा में वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी पहचान पत्र पर मिलेगी बस किराए में 50 फीसदी छूट

पहले रोडवेज बसों में सफर पर मिलने वाली छूट के लिए सीनियर सिटिजन कार्ड बनाना अनिवार्य था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब वरिष्ठ नागरिक अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाकर किराए में मिलने वाली 50 प्रतिशत की छूट पा सकता है.

10. 'हरियाणा में नई शिक्षा नीति को लागू करने के बजट के अधिवेशन की जरूरत नहीं, उपयोग को बदलने की जरूरत'

नई शिक्षा नीति में पांचवी क्लास तक मातृभाषा, स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई का माध्यम रखने की बात कही गई है. इसे क्लास आठ या उससे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. विदेशी भाषाओं की पढ़ाई सेकेंडरी लेवल से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details