ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक, गंदे पानी से गांव में सैनिटाइजेशन,पढ़ें दस बड़ी खबरें - हरियाणा न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 14 MAY
अब हरियाणा के इस जिले में दी ब्लैक फंगस ने दस्तक, जोहड़ के गंदे पानी से गांव में सैनिटाइजेशन का वीडियो वायरल, पढ़ें दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 14, 2021, 3:00 PM IST

Updated : May 14, 2021, 3:05 PM IST

1. अब गुरुग्राम में ब्लैक फंगस की दस्तक, जांच के लिए भेजे गए 3 संदिग्ध सैंपल

अब गुरुग्राम से ब्लैंक फंगस से संदिग्ध मामले सामने आए हैं. हालांकि अभी ये संदिग्ध हैं और सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं.

2. हिसार में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला में दिखे ब्लैक फंगस के लक्षण

हिसार में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं. जिनका इलाज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

3. हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव विष्णु भगवान का कोरोना से निधन

कोरोना के चलते हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव विष्णु भगवान का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका इलाज गुरुग्राम के मैक्स असप्ताल में चल रहा था.

4. हरियाणा बीजेपी ने किया संगठन में विस्तार, मोर्चा और जिला प्रभारियों की नियुक्ति

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा ने संगठन में विस्तार किया है. प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने विभिन्न मोर्चा के प्रभारियों को नियुक्त किया है.

5. जोहड़ के गंदे पानी से गांव में सैनिटाइजेशन का वीडियो वायरल, कर्मचारी बोले- सैनिटाइजर डालने से साफ हो जाता है पानी

वायरल हुए वीडियो में कुछ व्यक्ति तीन ट्रैक्टर में सैनिटाइजेशन के लिए जोहड़ के गंदे पानी को भरते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद इसी पानी से ट्रैक्टरों के जरिए पूरे गांव में सैनिटाइजेशन किया गया.

6. पलवल गैंगरेप का मुख्य आरोपी सागर गिरफ्तार, पुलिस ने किए अहम खुलासे

पुलिस ने युवती से गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी सागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

7. 3 दिन की नवजात को नागरिक अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, CCTV में हुई कैद

जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो देखा गया कि एक महिला नवजात बच्ची को बाथरूम में छोड़कर गई है. महिला के साथ दो व्यक्ति भी थे, एक बाहर बाइक के साथ खड़ा था तो दूसरा महिला पर नजर बनाए हुए था.

8. बॉर्डर पर लगे कैंप में 2 हजार से भी कम किसानों ने ही लगवाई वैक्सीन, अनिल विज ने जाहिर की चिंता

अनिल विज ने कहा कि किसानों द्वारा अपनी इच्छा से वैक्सीनेशन नहीं करवाने से हम चिंतित हैं. इसके लिए हमने बॉर्डर पर कैंप लगाए 10 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन 2 हजार से भी कम किसानों ने ही अभीतक वैक्सीन लगवाई है.

9. 72 घंटे के अंदर सुलझी बुजुर्ग दंपत्ति की मर्डर मिस्ट्री, दो पड़ोसियों ने इस वजह से उतारा मौत के घाट

पुलिस ने 72 घंटे के अंदर बुजुर्ग दंपत्ति की मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस केस में दो पड़ोसियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपना गुनाह कबूल किया है.

10. टिकरी बॉर्डर दुष्कर्म मामला: पुलिस को पीड़ित का मोबाइल मिला, आरोपी महिलाओं ने किया बड़ा खुलासा

टिकरी बाॅर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के टेंट में पश्चिम बंगाल की युवती से गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस के हाथ अब पीड़िता का फोन लग चुका है. करीब 50 लोगों से इस मामले में पूछताछ जारी है.

Last Updated : May 14, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details