हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा लेटेस्ट न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news 13 january 5 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 13, 2021, 5:03 PM IST

1. किसानों का खौफ! हरियाणा में बीजेपी नहीं करेगी कोई राजनीतिक कार्यक्रम

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि अब बीजेपी राज्य में किसी राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि टकराव की स्थिति से बचने के लिए पार्टी ने ये निर्णय लिया है.

2. अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम, 'अटकलों में कोई दम नहीं पूरे 5 साल चलेगी सरकार'

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राजनीतिक स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में राजनीतिक माहौल बिल्कुल ठीक है. हमारी सरकार सुंदर तरीके से चल रही है और पांच साल तक चलेगी.

3. 'राजनीतिक द्वेष के चलते बीजेपी कर रही मानेसर लैंड डील मामले में फंसाने की कोशिश'

मानेसर लैंड डील मामले में हुड्डा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये केवल राजनीतिक द्वेष के चलते हो रहा है.बीजेपी जान बूझकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है.

4. पानीपत सामान्य अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 घंटे खुले में पड़ा रहा लावारिस शव

पानीपत के संजय चौक पर एक साधु की हत्या कर दी गई थी. साधु को सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित करने के बाद उसके शव को वहीं इमरजेंसी के गेट पर छोड़ दिया. आते-जाते लोग सरेआम इस शव को देखते रहे.

5. वो फोन पर बोला मैं बैंक का अधिकारी हूं, उमेश ने ओटीपी बताया और निकल गए 96 हजार रुपये

उमेश को उस शख्स ने खुद को एसबीआइ क्रेडिट कार्ड ब्रांच से अधिकारी बता कर फोन किया. उसने तीन बार ओटीपी मांगा और पीड़ित के खाते से 96 हजार रुपये निकाल लिए और पीड़ित को पता भी नहीं चला.

6. करनाल: किसान आंदोलन से लौट रहे किसान की पानीपत के पास सड़क हादसे में मौत

किसान नेता रामपाल चहल ने बताया कि राजेश कुमार दो दिन पहले दिल्ली किसान आंदोलन में गया हुआ था और कल जैसे ही शाम को यह अपने घर की तरफ लौट रहा था तो पानीपत के नजदीक कैंटर ने कार को टक्कर मार दी जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई.

7. HC ने पंचकूला सरकारी कॉलेज की जमीन लोकायुक्त और रेरा कार्यालय को देने पर लगाई रोक

हाई कोर्ट ने पंचकूला सरकारी कॉलेज की जमीन लोकायुक्त और रेरा कार्यालय को देने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले पर हरियाणा सरकार और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को नोटिस भी जारी किया है.

8. यमुना में बढ़ते अमोनिया पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली जल बोर्ड, हरियाणा सरकार को नोटिस

यमुना में अमोनिया की बढ़ती मात्रा के मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा सरकार और CPCB को नोटिस जारी किया है.

9. बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए भिवानी अलर्ट, पशुपालन विभाग ने किया 52 टीमों का गठन

भिवानी में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. इसको लेकर 52 टीमों का गठन किया गया है. अभी भिवानी में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.

10. पंचकूला की छात्रा ने कॉलेज की जमीन बचाने के लिए खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

हरियाणा की एक छात्रा ने अपने कॉलेज की जमीन बचाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, प्रशासन अपने सरकारी कार्यालयों के निर्माण हेतु कॉलेज की लगभग दो एकड़ जमीन अधिग्रहण करना चाहता है. फिलहाल कोर्ट ने इस निर्णय पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details