हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा क्राइम न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news
haryana top ten news

By

Published : Jan 13, 2021, 3:01 PM IST

1. पानीपत सामान्य अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 घंटे खुले में पड़ा रहा लावारिस शव

पानीपत के संजय चौक पर एक साधु की हत्या कर दी गई थी. साधु को सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित करने के बाद उसके शव को वहीं इमरजेंसी के गेट पर छोड़ दिया. आते-जाते लोग सरेआम इस शव को देखते रहे.

2. वो फोन पर बोला मैं बैंक का अधिकारी हूं, उमेश ने ओटीपी बताया और निकल गए 96 हजार रुपये

उमेश को उस शख्स ने खुद को एसबीआइ क्रेडिट कार्ड ब्रांच से अधिकारी बता कर फोन किया. उसने तीन बार ओटीपी मांगा और पीड़ित के खाते से 96 हजार रुपये निकाल लिए और पीड़ित को पता भी नहीं चला.

3. HC ने पंचकूला सरकारी कॉलेज की जमीन लोकायुक्त और रेरा कार्यालय को देने पर लगाई रोक

हाई कोर्ट ने पंचकूला सरकारी कॉलेज की जमीन लोकायुक्त और रेरा कार्यालय को देने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले पर हरियाणा सरकार और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को नोटिस भी जारी किया है.

4. मुश्किल घड़ी में नूंह के किसानों का सहारा बनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, हजारों ने उठाया लाभ

नूंह जिले में हर साल हजारों किसान अपनी नुकसान हुई फसलों का बीमा कवर पा रहे हैं, ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि इन किसानों ने केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना को चुना है.

5. ग्राम सचिव परीक्षा नकल मामला: 2 लाख में हुआ था नकल कराने का सौदा

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्रवीण ने अपने साथियों को केंद्र से बाहर वॉकी-टाॅकी का इस्तेमाल करके आंसर-की बताने में सहयोग मांगा था. जगबीर अपनी गाड़ी में प्रदीप और प्रवीण को बैठाकर सेंटर तक लाया था.

6. हरियाणा को ब्रिक्स गेम्स की मिली मेज़बानी, कुरुक्षेत्र और अंबाला में होंगे मैच

ब्रिक्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस साल ब्रिक्स गेम्स भारत में होंगे, जिसमें हरियाणा में भी दो खेल प्रतियोगिता होंगी. इन खेल प्रतियोगिताओं के लिए खेल विभाग ने कुरुक्षेत्र व अंबाला का चयन किया है.

7. देश की पहली एयर टैक्सी कल हिसार से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेगी

हिसार से देश की पहली एयर टैक्‍सी सेवा गुरुवार से शुरू होने वाली है. 14 जनवरी से हिसार से चंडीगढ़ रूट पर एयर टैक्सी सेवा शुरू होगी. एयर टैक्सी की शुरुआत कर रहे झज्जर के कैप्टन वरुण सुहाग ने इसकी पुष्टि की है. दोपहर 12 बजे के बाद चंडीगढ़ से हिसार के लिए चार सीटर विमान उड़ेगा.

8. बर्ड फ्लू के बीच यमुनानगर में कई कौओं की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में कुछ कौए मरे मिले हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभीतक यमुनानगर में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.

9. देशभर में लोहड़ी की धूम, चंडीगढ़ में लड़कियों को समर्पित कर मनाया गया त्यौहार

लोहड़ी उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. खासकर पंजाब और हरियाणा में इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. चंडीगढ़ में ओंकार और लास्ट बेंचर एनजीओ की ओर से एक खास लोहड़ी मनाई गई, जो लड़कियों को समर्पित की गई. लोहड़ी के जश्न में कई छोटी बच्चियां भी शामिल हुईं.

10. SC के फैसले से निराश किसान, कहा-हमें कमेटी के नाम पर पकड़ाया गया झुनझुना

सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों ने कहा कि इससे पहले भी स्वामीनाथन कमेटी बनाई गई थी, वो कहां गई? ऐसे ही ये कमेटी भी आकर चली जाएगी और सरकार दोबारा से इन कानूनों को लागू कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details