हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana tuesday big news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-12-january
haryana-top-ten-news-12-january

By

Published : Jan 12, 2021, 4:57 PM IST

1.कृषि कानूनों पर रोक नहीं, इन्हें रद्द करें सुप्रीम कोर्ट: योगेंद्र यादव

किसान संगठनों ने स्पष्ट किया है कि वो ऐसी किसी कमेटी का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि किसान इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहा है, इस पर रोक लगाने की नहीं. इसलिए किसी भी कमेटी से किसान का कोई लेना देना नहीं है.

2.सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या

सिंघु बॉर्डर पर एक किसान और किसान जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. मृतक किसान का नाम लाभ सिंह बताया गया है.

3.सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के किसान ने खाया जहर, अस्पताल में दम तोड़ा

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है. पंजाब के रहने वाले लाभ सिंह नाम के किसान ने सिंघु बॉर्डर पर जहर खाया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

4. 6 दिन बाद मिला कैप्टन अंकित गुप्ता का शव, कमांडो ट्रेनिंग के दौरान हुई थी मौत

पानी के लगभग 40 फीट नीचे के कैप्टन अंकित गुप्ता की लाश निकाली गई. यहां ये बता दें अंकित गुप्ता के शव मिलने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

5.कुंडली पुलिस पर शरारती तत्वों ने किया हमला, SHO समेत कई पुलिसकर्मी घायल

कुंडली थाना पुलिस पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. पुलिस पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया. कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार समेत कई पुलिस कर्मचारियों के घायल होने की खबर है.

6.यमुनानगर में सर्व कर्मचारी संघ और पुलिस के बीच टकराव, कई प्रदर्शनकारी घायल

मंगलवार को यमुनानगर में सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव हो गया. सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता जिला सचिवालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. जिस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

7कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, क्या बोले भूपेंद्र हुड्डा?

करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा से जब सुप्रीम कोर्ट के फैसल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो पहले कोर्ट का पूरा ऑर्डर पढ़ेंगे और फिर कुछ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को खुद से कृषि कानून वापस लेना चाहिए. क्योंकि ये कानून किसानों के पक्ष में नहीं हैं.

8.करनाल के कैमला में हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार कैमला गांव में रविवार को मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत के दौरान हुए उपद्रव में किसानों की 12 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान हो गया. ऐसे में अब ऐलान किया गया है कि सरकार उनके फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी.

9.कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ चरखी दादरी में कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्हें भरोसा नहीं है अब वे आर पार की लड़ाई लड़ेंगे.

10.जींद: तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत

रोजाना रोहतक रोड पर बढ़ते हादसों की वजह से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और जींद विकास संगठन ने प्रशासन को इसका जिम्मदार ठहराते हुए संबंधित विभाग के अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details