1.अब नौकरियों के लिए करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन, CM ने किया पोर्टल लॉन्च
सीएम ने कहा चुनाव से पहले घोषणा पत्र में युवाओं के लिए वन टाइम फीस और रजिस्ट्रेशन का वादा किया था. 31 मार्च तक ये पोर्टल आज से खोल दिया गया है, इसमें ग्रुप सी और डी के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
2.पुणे से चंडीगढ़ आ रही है कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की पहली खेप
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन की खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 फ्लाइट संचालित करेंगी.
3.सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के किसान ने खाया जहर, अस्पताल में दम तोड़ा
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है. पंजाब के रहने वाले लाभ सिंह नाम के किसान ने सिंघु बॉर्डर पर जहर खाया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
4.कैथल के किसान का बेटा बना न्यूक्लियर साइंटिस्ट, बताया सफलता का राज
कैथल के साहिल का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के लिए हुआ है. साहिल के पिता शशि देव शर्मा छोटे से किसान हैं, जिनके पास केवल मात्र डेढ़ एकड़ जमीन है.
5.ठगों ने गूगल पर डाले फर्जी कस्टमर केयर नंबर, साइबर एक्सपर्ट से जानें कैसे होगी पहचान?
साइबर ठगों ने गूगल पर हजारों फर्जी कस्टमर केयर नंबर डाले हैं. आप जैसे ही इन नंबरों को असली समझकर कॉल करते हैं और ओटीपी नंबर शेयर कर देते हैं तो ये आपके अकाउंट से पैसे उड़ा ले जाते हैं.