हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 10, 2021, 1:08 PM IST

1.लोकसभा में अरविंद शर्मा ने उठाया SYL का मुद्दा, बोले- क्यों समाधान नहीं चाहता पंजाब?

हरियाणा के रोहतक से बीजेपी के सांसद अरविंद शर्मा ने मंगलवार को लोकसभा में एसवाईएल का मुद्दा उठाया. उन्होंने पंजाब से हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने की मांग की.

2.दिल्ली उपद्रव बीजेपी की सोची-समझी साजिश थी- रामपाल माजरा

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानून किसानी और मंडियों को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया कदम है.

3.किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के युवाओं ने बनाया इमरजेंसी 100 गाड़ियों का काफिला

फतेहाबाद के टोहाना में युवाओं ने किसान आंदोलन की मदद के लिए इमरजेंसी युवा ब्रिगेड तैयार की है. जिसमें उनके पास 100 गाड़ियों का काफिला तैयार हुआ है. जिसे लेकर वो दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की मदद के लिए रवाना हो गए.

4.CBLU में प्राकृतिक चिकित्सा के कोर्स की 30 सीटों पर 11 फरवरी से होगा दाखिला

भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में इस साल से प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं आनंदमय जीवन को लेकर एक साल का पीजी डिप्लोमा शुरू होने वाला है.

5.प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने का मामला: विभागों ने नहीं दिया नगर परिषद के नोटिस का जवाब

नगर परिषद ने अब प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वाले सरकारी विभागों के खिलाफ एक्शन की तैयारी कर ली है. नगर परिषद ने करीब 30 सरकारी विभागों को टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया था. जिसका सिर्फ पांच विभागों ने जवाब दिया.

6.कैथल: गंदे पानी की निकासी से परेशान ग्रामीणों ने BDPO दफ्तर पर जड़ा ताला

कैथल गांव बाबा लदाना में पिछले छह महीने से गंदे पानी की निकासी से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर जींद रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर जोरदार हंगामा किया.

7.मुंबई से काम की तलाश में आए युवक से मारपीट कर छीने पैसे

पानीपत में लुटेरों ने जीटी रोड सेक्टर 29 और सिवाह के जीटी रोड पर एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मुंबई से आए युवक से लुटेरों ने पैसे छीनकर उसे घायल कर दिया.

8.अंबाला: छुट्टी पर आए करनाल के फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत

अंबाला बराड़ा-दोसड़का रोड पर तेज रफ्तार से आ रही बैलेनो कार ओवरटेक करते हुए एक कार से टकरा गई. दुर्घटना में 29 वर्षीय बलविंदर सिंह की मौत हो गई. बलविंदर सिंह करनाल के गांव ब्रास के रहने वाले थे.

9.टोहाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते दो युवकों को किया गिफ्तार

टोहाना पुलिस ने दो युवकों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से लोहे की रॉड, बिना नंबर की बाइक और चाकू बरामद किया है.

10.पानीपत में 34500 रुपए के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

पानीपत में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक से 34500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 489A/489B के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details