हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल जश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - Haryana news in hindi

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP NEWS TODAY
HARYANA TOP NEWS TODAY

By

Published : Apr 12, 2022, 9:05 PM IST

1.करनाल जश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बीए पास चाची कैसे बन गई मासूम भतीजे की हत्यारिन?

jash hatyakand latest news: जश हत्याकांड करनाल महज खबर नहीं इंसानियत का खून है. गला काट प्रतियोगिता और जलन की आग में स्वाहा हो रहे रिश्तों की दास्तान है. एक 5 साल का मासूम. उसकी निश्छल मुस्कान, अपने-बेगाने के फर्क से महरूम. ऐसे बच्चे से कोई नफरत कैसे कर सकता है. नफरत करने वाला भी कोई गैर नहीं बल्कि अपने हैं.

2. सोनीपत: मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, इस वजह से किया था मर्डर

Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत जिले में बीते दिन एक व्यक्ति ने गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है.

3. पंचकूला में दुकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार

Panchkula Crime News: पंचकूला पुलिस ने देह व्यपार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. एक दुकान में अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा था. मौके से तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

4. बदलता हरियाणा: भाई ने बहनों के लिए छोड़ दी पढ़ाई, टायर पंचर वाले की बेटियां बनी नेशनल लेवल की खिलाड़ी

हरियाणा में बेटियों को लेकर बदलाव नजर आ रहा है. पानीपत जिले में एक ऐसा परिवार है जिसने बेटों की जगह बेटियों को प्राथमिकता दी है. वहीं बहनों को आगे बढ़ाने के लिए भाई ने भी पढ़ाई छोड़ दी और पिता के साथ काम करने लगा.

5. चंडीगढ़ पुलिस के लिए आधुनिक CCTV कंट्रोल रूम बना मददगार, 15 दिन में काटे 9000 से ज्यादा चालान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने चंडीगढ़ में करीब 15 दिन पहले एक बेहद आधुनिक सीसीटीवी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम (CCTV Integrated Control Room chandigarh) का उद्घाटन किया था. इसकी मदद से पिछले 15 दिन में चंडीगढ़ में 9000 से ज्यादा चालान काटे गए हैं.

6. फरीदाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग, पराली जलाने के दौरान हुआ हादसा

फरीदाबाद: मंगलवार को सेक्टर-56 में कई झुग्गियों में आग (fire in slum faridabad) लग गई. पराली जलाने के दौरान ये हादसा हुआ है. आग लगने के कारण झुग्गियों में रखा सामान जलकर राख हो गया. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

7. गुरुग्राम में औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में लगी भयंकर आग, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर

गुरुग्राम: आईएमटी मानेसर इलाके में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले कबाड़ में भयंकर आग (fire in gurugram) लग गई. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची.

8. हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी, कुल खुदरा बिक्री में हुई तीन गुणा बढ़ोतरी

हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा (E Vehicle sale In Faridabad) देखने को मिल रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आम जनता का रुख बढ़ता ही जा रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री तीन गुणा से अधिक होकर 4,29,217 इकाई पर पहुंच गई.

9. बहू और उसके परिवार से परेशान होकर ससुर ने गोली मारकर की आत्महत्या

कैथल में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या (suicide in kaithal) कर ली. मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में उसने बहू और उसके परिवार पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं.

10.सोनीपत में दिनदहाड़े बैंक में 1 लाख की लूट, CCTV में कैद हुए बदमाश

Sonipat Crime News: सोनीपत के गन्नौर हलके में स्थित बैंक में दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने 1 लाख रुपए की लूट (bank loot in sonipat) की वारदात को अंजाम दे डाला. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोेड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details