हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा न्यूज टूडे

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top news today 7 pm 1 december
haryana top news today 7 pm 1 december

By

Published : Dec 1, 2020, 7:05 PM IST

1. LIVE: सरकार और किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा, 3 दिसंबर को फिर होगी बातचीत

सरकार के साथ 3.30 बजे से चल रही बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई, घंटो चली इस बैठक में सरकार ने एक समिति बनाने का प्रस्ताव रखा था. जिसमें कृषि विशेषज्ञों को भी शामिल करने की बात कही गई थी. इस समिति के प्रस्ताव को किसानो ने मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अब 3 दिसंबर को फिर से किसानों के साथ बातचीत होगी. तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

2. पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला

जेजेपी नेता अजय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री कृषि मंत्री कई बार कह चुके हैं कि एमएसपी जारी रहेगा. तो ऐसे में जो नए कानून किसानों के लिए बनाए गए हैं उसमें एमएसपी को लेकर भी एक लाइन जोड़ देनी चाहिए, उसमें दिक्कत भी क्या है.

3. सरकार को MSP पर किसानों की बात मान लेनी चाहिए: दिग्विजय चौटाला

दिग्विजय चौटाला के मुताबिक किसान के मन में जो दुविधा है सरकार को उसे खत्म कर देना चाहिए और जो उनकी मांग है उसके अनुरूप आगे बढ़ना चाहिए. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार पहले भी तो एमएसपी दे रही है तो किसानों की इस मांग को मान लेना चाहिए.

4. 'कृषि कानूनों पर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, एमएसपी भी समाप्त नहीं होगा'

बाबा रामदेव ने कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि किसानों को इन कानूनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए ये दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि पीएम की मंशा बिल्कुल साफ है.

5. सिंघु बॉर्डर पर जाम में फंसे लद्दाख जा रहे ट्रक, जरूरी सामान की हो सकती है किल्लत

किसान आंदोलन की वजह से पिछले 5 दिनों से कुछ ऐसे ट्रक जाम में फंसे हैं जिनमें सेना के जवानों के लिए दवाइयां ले जाई जा रही हैं. ट्रक चालकों का कहना है कि उन्हें ये दवाइयां लद्दाख पहुंचानी है लेकिन इस आंदोलन की वजह से वो यहीं फंसे हैं.

6. किसानों के समर्थन में टिकरी बॉर्डर पहुंचे पंजाबी गायक हरभजन मान

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने के लिए पंजाबी गायक हरभजन मान पहुंचे. यहां उन्होंने गीत गाकर किसानों का हौसला बढ़ाया. हरभजन मान ने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि सनसनी के चक्कर में गलत खबर ना लगाएं.

7. केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का विवादित बयान, बोले- किसानों को प्रदर्शन करना था तो कहीं और मर लेते

केंद्रीय राज्यमंत्री ने किसानों को लेकर विवादिता बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को काले झंडे दिखाने ही थे तो कहीं और मर लेते. उनके इस बयान के बाद किसानों में काफी गुस्सा है.

8. पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला

जेजेपी नेता अजय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री कृषि मंत्री कई बार कह चुके हैं कि एमएसपी जारी रहेगा. तो ऐसे में जो नए कानून किसानों के लिए बनाए गए हैं उसमें एमएसपी को लेकर भी एक लाइन जोड़ देनी चाहिए, उसमें दिक्कत भी क्या है.

9. हरियाणा के किसान संगठनों का फैसला, आज समाधान नहीं निकला तो दिल्ली का दूध और रास्ते बंद करेंगे

किसान संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज फैसला नहीं हुआ तो दिल्ली के सारे रास्ते करेंगे बंद करेंगे. दिल्ली का दूध और दूसरा सामान भी बंद करेंगे. वहीं किसान संगठनों ने ये भी कहा कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब का नहीं है.

10. किसान आंदोलन: 300 ट्रैक्टरों का जत्था पंजाब से पहुंचा सिंघु बॉर्डर

पंजाब के किसान लगातार सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 300 ट्रैक्टरों का जत्था सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा है. इन किसानों का साफ कहना है कि जब तक मांगों को पूर्ण रूप से मान नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details