हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजभवन में कोरोना की दस्तक, भिवानी में अस्पताल के बाहर बेसुध मिला कोरोना मरीज, एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top news today
haryana top news today

By

Published : Apr 25, 2021, 5:05 PM IST

1.हरियाणा राजभवन के 11 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव

देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अब चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. हरियाणा राजभवन में कार्यरत 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

2. भिवानी नागरिक अस्पताल के बाहर बेसुध हालत में मिला कोरोना मरीज, बाद में हुई मौत

भिवानी नागरिक अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज सड़क पर बेसुध हालत में मिला. परिजनों ने उसे उठाकर फिर से कोरोना वार्ड में भर्ती कराया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

3. सोनीपत में टोल प्लाजाओं को फिर से फ्री करवाने पहुंचे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को किसान बड़ी संख्या में सोनीपत के खरखौदा स्थित पीपली टोल प्लाजा को फ्री करवाने पहुंचे.

4. फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में 3 घंटे की ऑक्सीजन बची, अस्पताल ने ट्वीट कर मांगी मदद

फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में सिर्फ 2 से 3 ही घंटे की ऑक्सीजन बची है. मेट्रो हॉस्पिटल, फरीदाबाद में अभी करीब 200 मरीज भर्ती हैं.

5. हरियाणाः नाइट कर्फ्यू में रोका तो स्कॉर्पियो सवार ने महिला पुलिसकर्मियों पर 5 बार चढ़ाई कार, जानिए फिर क्या हुआ

यमुना नगर में एक स्कॉर्पियो सवार ने महिला पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. नाइट कर्फ्यू के दौरान रोके जाने पर आरोपी इतना आग बबूला हो गया कि उसने महिला पुलिसकर्मियों पर एक बार नहीं बल्कि पांच बार कार चढ़ाने का प्रयास किया.

6. इस जिले में प्राइवेट अस्पतालों के बेड फुल, सरकारी में 554 खाली, लेकिन ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर बंद पड़े

समालखा में ज्यादातर निजी अस्पतालों के बेड फुल हो चुके हैं. कोरोना के रोज बढ़ते नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

7. तीस हजार रुपये में बेचा जा रहा था 10 हजार का ऑक्सीजन सिलेंडर, पुलिस ने किया भंडाफोड़

सोनीपत में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबजारी का भंडाफोड़ हुआ है. गन्नौर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तय रेट से ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फैक्ट्री को सील किया है.

8. हरियाणा सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन का कोटा, जानें क्या है आईसीयू बेड की स्थिति

प्रदेश सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए डाटा जारी किया गया है. जिसके तहत प्रदेश में अभी तक कोरोना की मौजूदा स्थिति और उसको लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी है.

9. कोविड-19 टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की लाइनों में नहीं 'दो गज की दूरी', भीड़ से बढ़ सकता है संक्रमण

हिसार के अस्पतालों में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं, इन जगहों पर करोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा है.

10. रेवाड़ी: शाम 6 बजे के बाद शटर के नीचे से बिकती रही शराब, डीसी बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे

सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार को शाम 6:00 बजे रेवाड़ी शहर के लगभग सभी बाजार खाली हो गए, लेकिन शराब दुकानों का शटर के नीचे से खेल जारी रहा. शराब विक्रेता शटर गिरा कर शटर के नीचे से शराब बेचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details