हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में घटे कोरोना के एक्टिव केस, पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS
हरियाणा की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 23, 2022, 8:51 AM IST

1. Haryana corona update: मंगलवार को मिले 471 नए मरीज, एक्टिव केस भी घटे

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को हरियाणा में 471 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2,828 हो गया है.

2. पुष्कर सिंह धामी की सीएम खट्टर से शिष्टाचार भेंट, दोनों के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच कई अंतर्राज्यीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

3. हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, जानें आज क्या है मंडी में भाव

Fruits and Vegetables Price in Haryana: हरियाणा में फल सब्जियों के दाम रोजाना बदल रहे हैं. आज फिर हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने नए दाम जारी कर दिए हैं. जानें आज क्या हैं हरियाणा में फल सब्जियों के दाम.


4. petrol diesel price in Haryana: पेट्रोल डीजल के दाम में आई मामूली कमी, जानें आज के रेट

तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट (petrol diesel new rate) जारी कर दिए हैं. आज हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. जानें क्या हैं आज के नए दाम.


5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बहन के नाम पर नौकरी का झांसा, ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बहन बनकर गृह मंत्रालय में नौकरी लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सितंबर 2019 में महेंद्रगढ़ जिले के धारूहेड़ा गांव के जयवीर सिंह से तीन लाख की ठगी हुई थी. इस मामले में करीब ढाई साल बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था.

6. गृहमंत्री अनिल विज ने दिए 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश, जानें पूरा मामला

पानीपत के कारोबारी के साथ अपहरण और पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर के मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Anil Vij suspended 8 policemen in panipat) किया है.

7. चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल: शहर में छाया अंधेरा, पीजीआई में जनरेटर सेट तैयार

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल (electricity workers strike in chandigarh) का आज पहला दिन रहा. बिजली कर्मचारियों ने काम-काज छोड़कर तीन दिवसीय हड़ताल का फैसला किया है. जिसकी वजह से पूरा दिन चंडीगढ़ में बिजली नहीं रही.

8. हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा की ओर सरकार का ध्यान नहीं, बजट सत्र में उठाएंगे मुद्दा- गीता भुक्कल

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda) की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान डाडम हादसा और अन्य कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

9. हरियाणा में पेपर लीक मामला, भिवानी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

हरियाणा पेपर लीक (Haryana constable paper leak Case) मामले में भिवानी पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान जींद के कंडेला निवासी अजय के रूप में की है.

10. पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

सिवानी पुलिस ने 16 फरवरी की रात को हुए बीवी के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Bhiwani) किया है. आरोपी पति ने अपने भाई के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details