हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
हरियाणा की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 26, 2020, 7:02 PM IST

1-जानिए हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की बड़ी बातें

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. एक दिन की सत्र की कार्यवाही में कई विधेयक पास हुए तो कई मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ.

2-हरियाणा में पहली बार सीएम और स्पीकर की गैर हाजिरी में चली सदन की कार्यवाही

कोरोना संक्रमण से हरियाणा में मुख्यमंत्री समेत करीब 40 विधायक और प्रमुख ऑफिसों के अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए. हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है कि स्पीकर और मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में विधानसभा का सत्र चला हो. उपमुख्यमंत्री पहली बार सदन के नेता के तौर पर विधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं.

3-रजिस्ट्री घोटाले पर जेजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

रजिस्ट्री घोटाले को लेकर हरियाणा सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. विपक्ष के साथ-साथ अब अपने विधायक भी सरकार को घेरने में लग गए हैं.

4-विधानसभा के बाहर NSUI का प्रदर्शन, फाइनल ईयर के एग्जाम रद्द करने की मांग

कोरोना काल में फाइनल ईयर की परिक्षाएं कराने के सरकार के फैसले का छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में NSUI ने हरियाणा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की.

5-पंचकूला में खेलो इंडिया-2021 के साथ होगा ब्रिक्स गेम्स का आयोजन: किरण रिजिजू

अगले साल होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के दौरान ब्रिक गेम्स 2021 का आयोजन करने की योजना है. खेलो इंडिया गेम्स 2021 के दौरान एक ही समय पर एक ही आयोजन स्थल पर ब्रिक्स गेम्स 2021 आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ये जानकारी दी.

6-उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

भिवानी के जेजेपी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अजय सिंह चौटाला का आभार जताया है.

7-झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती, कोरोना से लड़ रहे हैं जंग

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है. इस बीच उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित सोरेन इससे पहले रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

8-लड़कियों की शादी की उम्र की जगह शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत

केंद्र सरकार लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करना चाह रही है. इसके पीछे केंद्र सरकार की मंशा है कि मातृत्व दर में कमी आ सके. लेकिन इस प्रस्ताव का महिला एवं बाल अधिकार विशेषज्ञों की ओर से आलोचना की जा रही है. प्रस्ताव पर 100 से अधिक सिविल सोसइटी से जुड़े संगठनों ने चिंता जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

9-हैवानियतः खून से लथपथ मिला 10 साल की बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

सोमवार दोपहर से लापता बच्ची का शव ज्वार के खेत से बरामद किया गया. बच्ची के परिजनों ने दरिंदगी के बाद उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

10-झज्जर: शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या

झज्जर के बेरी हल्के में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details