हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana news live today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
हरियाणा की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 21, 2020, 8:55 PM IST

1-बरोदा में बोले ओपी धनखड़, 'कांग्रेस पार्टी तो घोटालों की मां है'

कांग्रेस को सुधार के कामों में भी घोटाला ही लगता है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी घोटालों की मां है. इनके नेता जमानत पर चल रहे हैं. ये बात बरोदा हलके के दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कही.

2-ओपी धनखड़ ने इशारों-इशारों में दीपेंद्र हुड्डा को बताया काली जुबान वाला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने इशारों-इशारों में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र को काली जुबान वाला बताया है. सोनीपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए धनखड़ ने ये अमर्यादित बयान दिया.

3-दो दिन का हो सकता है मानसून सत्र, पूछे जाएंगे 40 सवाल

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन का हो सकता है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दी है. उन्होंने कहा कि सत्र के लिए पश्नों का चयन भी कर लिया गया है.

4-विनेश फोगाट और रानी रामपाल को मिलेगा खेल रत्न, पढ़िए इनके सफर की कहानी

राजीव गांधी खेल रत्न-2020 हरियाणा की दो बेटियों रानी रामपाल, विनेश फोगाट के अलावा क्रिकेटर रोहित शर्मा और पैरा एथलीट मरियप्पन थंगवेलु को भी मिलेगा.

5-बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे

भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को खेल जगत के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जा रहा है, लेकिन ये मुकाम पाना रानी रामपाल के लिए आसान नहीं था. इस सफलता से बड़ा था उनका वो संघर्ष जो यहां तक पहुंचने में रानी रामपाल ने किया.

6-अर्जुन अवॉर्ड की हुई घोषणा, हरियाणा के इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा ये पुरस्कार

हरियाणा के तीन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. हरियाणा की शूटर मनु भाकर, बॉक्सर मनीष कौशिक और कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा.

7-कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे. हालांकि जरूरी सेवाओं और चीजों से जुड़े लोगों को छूट दी जाएगी.

8-आयुर्वेद के जरिए लड़ी जा रही कोरोना से जंग! अहम भूमिका निभा रहे आयुष क्लीनिक

जहां मेडिकल साइंस अब तक कोरोना वायरस का कोई पुख्ता इलाज ढूंढ नहीं पाई है. तो ऐसे में लोग अब आयुर्वेद के जरिए अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं. जिसमें आयुष क्लीनिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

9-अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने जाने से खुश दीपक हुड्डा, लेकिन इस बात का है मलाल

हरियाणा के तीन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. हरियाणा की शूटर मनु भाकर, बॉक्सर मनीष कौशिक और कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा.

10-सोनीपत में कोरोना से 41वीं मौत, 49 नए मामले भी आए सामने

सोनीपत में शुक्रवार को कोरोना के 49 नए मामले सामने आए. जबकि 75 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3721 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details