हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana news live today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
हरियाणा की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 19, 2020, 2:58 PM IST

1-मानसून सत्र की कवरेज के लिए गाइडलाइंस जारी, विधानसभा परिसर से बाहर बनेगा मीडिया सेंटर

मानसून सत्र को लेकर विशेष हिदायत बरती जा रही है. सत्र की कवरेज के लिए पत्रकारों को पहले की तरह छूट नहीं होगी. इसकी निगरानी के लिए हरियाणा निवास में मीडिया सेंटर बनाया जायेगा.

2-भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे हुआ जलमग्न

गुरुग्राम में भारी बारिश होने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे नदी में तब्दील हो गया. जिसके चलते घंटों तक वाहन रेंगते नजर आए. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर हर साल यही नजारा देखने को मिलता है. लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इससे कोई सीख नहीं ली है.

3-NCR में भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम

गुरुग्राम में बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर जलभराव हो गया. जिसके चलते वाहन चालकों को घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर कई-कई फीट तक पानी भर गया. जिसके कारण वाहन रेंगने को मजबूर दिखाई दिए.

4-भिवानी के मुक्केबाज मनीष कौशिक अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुए चयनित

भिवानी के रहने वाले मुक्केबाज मनीष कौशिक को अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. अपने चयन पर मनीष कौशिक ने खुशी जताई. वहीं खेल प्रेमियों ने मनीष को बधाई दी है.

5-हरियाणा की राजनीति में इनेलो का अस्तित्व हुआ खत्म- दीपेंद्र हुड्डा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो नेता अभय चौटाला के बयान पर पलटवार किया है. दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में इनेलो का अस्तित्व लुप्त हो चुका है.

6-कृषि में आत्मनिर्भरता के लिए हरियाणा ने गठित की टास्ट फोर्स

आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत हरियाणा सरकार ने कृषि आधारित परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत सरकार जल्द ही अपनी योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेजेगी.

7-पंडित जसराज पर रिसर्च करने वाली मुदिता वर्मा ने 'रसराज' के निधन पर जताया दुख

हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर रहीं मुदिता वर्मा ने बताया कि उन्होंने साल 2004 में पंडित जसराज के ऊपर ही अपना रिसर्च वर्क किया था. मुदिता वर्मा ने कहा कि विश्वास ही नहीं हो रहा कि पंडित जसराज अब हमारे बीच नहीं रहे.

8-कोरोना के चलते अंबाला प्रशासन सख्त, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें

अंबाला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से सख्ती बरती है. जिसके तहत सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खुल सकेंगी.

9-जींद में पावर वर्कर यूनियन ने किया निजीकरण का विरोध, सरकार को दी चेतावनी

ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने कोयला खदानों और पेट्रोलियम कंपनियों को निजी हाथों में देने और बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जींद में विरोध प्रदर्शन किया.

10-सोनीपत: CIA-2 के हत्थे चढ़ा कार चोर गिरोह का मुख्य आरोपी

सोनीपत सीआईए ने कार चोरी करने वाले एक गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके द्वारा बेची गई 9 गाड़ियों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details