हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा टॉप 10 न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
haryana top 10 news today

By

Published : Feb 8, 2021, 9:09 PM IST

1. चंडीगढ़ में अब कैब की तरह मोबाइल ऐप से घर बैठे बुक होगी एंबुलेंस, जानिए कैसे

इस ऐप के जरिए लोग साधारण कैब के साथ-साथ एंबुलेंस बुक कर सकते हैं. एंबुलेंस बुक करने के लिए लोगों को यह सुविधा भी दी गई है. इससे पहले इस तरह की सर्विस ऑस्ट्रेलिया में सिडनी पर्थ मेलबर्न समेत पांच मुख्य शहरों में यह सेवा चलाई जा रही है.

2. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन में जान की कुर्बानी देने वाले 194 किसानों के नाम राष्ट्रपति अभिभाषण में शामिल करने की मांग उठाई है. साथ ही दीपेंद्र ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में तीन कृषि कानूनों को लेकर कही बातों पर भी सवाल खड़े किए.

3. पद्म भूषण दर्शन लाल जैन का निधन, सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जताया शोक

समाजसेवी दर्शन लाल जैन हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार को उनका निधन हो गया. दर्शन लाल जैन को 2019 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

4. मुंबई में बम धमाके की अफवाह वाला ट्वीट करने के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार

मुंबई में बम धमाके की अफवाह वाला ट्वीट करने के आरोप में हरियाणा के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ट्वीट में लिखी बम धमाके की जानकारी फर्जी थी.

5. इस गांव में बच्चा पैदा होने पर दी जाती है बास्केटबॉल, निकले हैं कई इंटरनेशनल खिलाड़ी

पानीपत का गांव अहर बास्केटबॉल के लिए जाना जाता है. इस गांव के लोगों पर बास्केटबॉल का जुनून इस कदर सवार है कि पैदा होते ही बच्चे को बास्केटबॉल दी जाती है.

6. सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ

सिरसा जिले में कपिल सोनी गौ उपचार केंद्र चला रहे हैं. उनकी संस्था 2018 से अभी तक 1200 गायों का सफल इलाज कर चुकी है. संस्था की यही कोशिश है कि सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों को शरण मिले और उनका उचित इलाज हो.

7. भिवानी पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 21 आरोपी गिरफ्तार

भिवानी में नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत गश्त व नाकाबंदी की गई. इस दौरान कुल 86 चेकिंग पार्टियों ने विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की.

8. डॉक्टरों की कमी के बावजूद बेहतर सुविधा की मिसाल बने पानीपत के अर्बन हेल्थ सेंटर

पानीपत में अर्बन हेल्थ सेंटर्स की स्थिति में फिलहाल कोई खामी नहीं मिली, हेल्थ सेंटर्स में आए मरीज और उनके परिजन भी संतुष्ट दिखाई दिए तो वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि जो कमियां हैं उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

9. किसानों के समर्थन में इस्तीफा देने पर अभय चौटाला का हुआ सम्मान

किसानों के समर्थन में विधायक पद से इस्तीफा देने पर गांव बामला में अभय चौटाला के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

10. 9 फरवरी को कुरुक्षेत्र में होगी राकेश टिकैत की किसान महापंयायत

चरखी दादरी के बाद अब कुरुक्षेत्र के गुमथला गांव में राकेश टिकैत की किसान महापंचायत होगी. किसान महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेता शामिल होंगे. किसानों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details