हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today 8 december
haryana top 10 news today 8 december

By

Published : Dec 8, 2020, 6:41 PM IST

1. सिंघु बॉर्डर पर लगे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गुमशुदगी के पोस्टर

सिंघु बॉर्डर पर बीते 13 दिनों से आंदोलन जारी है. आंदोलन से अलग-अलग तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं. वहीं अब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गुमशुदगी के पोस्टर भी दिखने लगे हैं.

2. भारत बंद के बीच रोहतक का दुल्हा परेशान, कैसे पहुंचेगा दुल्हन तक?

भारत बंद के बीच रोहतक का एक दुल्हा बेहद परेशान है. दुल्हे को परेशानी इस बात की है कि वो अपनी दुल्हन तक पहुंचे कैसे. किसान आंदोलन को देखते हुए लड़की वालों ने भी कम बारातियों को बुलाया है. जिसकी वजह से दुल्हे को रिश्तेदारों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है.

3. कैथल में स्मार्ट एजुकेशन प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

कैथल में स्मार्ट एजुकेशन प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया. ये प्रोजेक्ट 3 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बना हुआ है.

4. पंजाब सरकार किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चुनाव जीतना चाहती है: नायब सैनी

नायब सैनी का कहना है कि किसानों ने कहा था कि किसी भी पार्टी के नेता को आंदोलन में शामिल नहीं होने देंगे, लेकिन अब तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और अभय चौटाला एसवाईएल की मांग क्यों नहीं करते.

5. भारत बंद: अंबाला में किसानों ने कैथल-चंडीगढ़ हाईवे किया ब्लॉक

भारत बंद का व्यापक असर अंबाला में भी देखने को मिला. यहां पंजाब और हरियाणा के किसानों ने संयुक्त रूप से कैथल-चंडीगढ़ हाईवे को सील कर दिया.

6. किसानों का भारत बंदः हरियाणा में मिला-जुला असर, देखिए तस्वीरें

हरियाणा में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश लगभग सभी नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति देखी गई. वहीं कुछ जिलों में बाजारें खुली रहीं तो कुछ जगहों पर प्रदर्शकारियों ने दुकानों को बंद करवाया. ईटीवी भारत पर देखिए हरियाणा में भारत बंद की अलग-अलग तस्वीरें...

7. कैथल: किसानों ने चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर बिस्तर लगाकर किया प्रदर्शन

कलायत हाईवे पास पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों ने चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर बिस्तर लगा लिया है. हाईवे को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है.

8. फतेहाबादः एंबुलेंस की आवाज सुनते ही धरना स्थल से उठे किसान, तुरंत दिया रास्ता

फतेहाबाद में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन के दौरान किसान संगठनों द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दिया गया. किसान फतेहाबाद के जीटी रोड पर जाम लगाकर धरने पर बैठे थे. इस दौरान एंबुलेंस को देखकर किसान तुरंत मौके से खड़े हो गए.

9. सोनीपतः हाथ जोड़कर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बाजार बंद करवाए

ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर बनी हुई है. इस दौरान हमारे सोनीपत के सर्व कर्मचारी संघ के बीच पहुंचे. इस दौरान हमने देखा कि सोनीपत में किसान संगठनों के इस आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बाजारों में दुकानों को हाथ जोड़कर बंद करवाया.

10. भारत बंद के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से की मुलाकात

किसानों देशव्यापी बंद के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details