हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा लेटेस्ट न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP 10 NEWS TODAY 7 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 7, 2021, 8:58 PM IST

1. सोहना में स्टेडियम के अभाव में सड़क पर तैयारी कर रहे युवा

सोहना के गांव दोहला में स्टेडियम के अभाव चलते युवा रोड पर ही जान जोखिम में डालकर सेना की भर्ती के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं.

2. संकट के समय में हरियाणा प्रदेश उत्तराखंड के साथ खड़ा है- सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड में आई बाढ़ पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा प्रदेश उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. बाबा केदार से सबकी कुशलता की कामना करता हूं.

3. हरियाणा में मिले 67 नए कोरोना संक्रमित, 883 हुए एक्टिव केस

रविवार को हरियाणा में 67 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 883 हो गई है. राहत की बात ये रही कि रविवार को हरियाणा के 8 जिलों से एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला.

4. लाल किले पर उपद्रव करने का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी को दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा का एक आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है.

5. कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अनाज तिजौरियों में रखने का बन जाएगा सामान- टिकैत

भिवानी के कितलाना में रविवार को किसान रैली का आजोयन किया गया जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने भी शिरकत की.

6. किसान रैली में विधायक बलराज कुंडू ने अभय चौटाला पर साधा निशाना, संयोजकों ने माइक वापस लिया

भिवानी में हुई किसान रैली के दौरान विधायक बलराज कुंडू ने इनेलो नेता अभय चौटाला पर जमकर प्रहार किया. वहीं इस दौरान किसान नेताओं ने विधायक से किसानों के मंच से राजनीति ना करने की बात कही.

7. बलराज कुंडू के बिगड़े बोल, केंद्र सरकार को लेकर कही बड़ी बात

महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मौजूदा केंद्र सरकार को अंग्रेजों की नाजायज औलाद करार दिया. उन्होंने कहा कि पहले गोरे अंग्रेज किसानों पर अत्याचार कर रहे थे अब काले अंग्रेज कर रहे हैं.

8. केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने बताया कैसे चल रहा उत्तराखंड में बचाव कार्य

केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.

9. क्रेडिट कार्ड की डिलीवरी होने के बाद ओटीपी पूछकर खाते से उड़ाए हजारों रुपये

हिसार में एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्रॉड का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने नया क्रेडिट कार्ड डिलीवरी होने के बाद ओटीपी पूछकर पीड़ित के खाते से 97,000 रुपये उड़ा दिए.

10. रेवाड़ी में युवक की हत्या करके जला दिया शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

रेवाड़ी अनाज मंडी के पास जली हुई अवस्था में एक युवक का शव मिला है. मृतक के परिजनों ने बावल के एक हलवाई और अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details