हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा लेटेस्ट न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP 10 NEWS TODAY 5 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 5, 2021, 6:57 PM IST

1. दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक, देशव्यापी चक्का जाम को समर्थन का फैसला

नई दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक खत्म होने के बाद प्रभारी विवेक बंसल और विधायक किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बैठक के अहम बिंदुओं के बारे में जानकारी दी. विवेक बंसल ने इस दौरान किसानों की मौत पर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा.

2.कृषि कानून को लेकर राज्यसभा में दीपेन्द्र हुड्डा और नरेन्द्र तोमर में तीखी बहस

राज्यसभा में नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और विपक्षी में तीखी बहस हुई. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को अगली बार बहस करने से पहले कृषि कानूनों को पढ़कर आने की नसीहत दे दी.

3. भव्य बिश्नोई जल्द ही इस मॉडल से करेंगे शादी, सगाई का कार्ड वायरल

कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई 13 मार्च को मॉडल मेहरीन कौर के साथ जयपुर के अलीला फोर्ट में सगाई करेंगे. भव्य बिश्नोई और मेहरीन की संगाई का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. सगाई 13 मार्च को जयपुर के अलीला फोर्ट में होगी.

4. चक्का जाम: किसानों ने बनाई रणनीति, सरकार ने भी जारी किए आदेश

किसानों द्वारा 6 फरवरी को किए जाने वाले चक्का जाम को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से आधिकारियों के लिए आदेश जारी किए गए हैं. वहीं किसान संगठनों ने भी चक्का जाम को लेकर रणनीति बना ली है.

5. देशव्यापी चक्का जाम: हरियाणा DGP ने अधिकारियों को दिए पुख्ता प्रबंध करने के आदेश

देशव्यापी चक्का जाम को देखते हुए हरियाणा डीजीपी की ओर से ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. आदेशो में ये भी कहा गया है कि नेशनल या स्टेट हाईवे समेत ग्रामीण सड़कों को अवरुद्ध किया जा सकता है.

6. पेट्रोल पंप पर कम माप से ग्राहक परेशान, अधिकारी कह रहे हैं सभी ईमानदार, देखिए ये रिपोर्ट

पानीपत में पेट्रोल पंप पर कम माप से ग्राहक काफी परेशान हैं. पेट्रोल पंपों पर अक्सर लोग तेल कम नापने और मिलावट की शिकायत करते हैं. लेकिन पेट्रोल पंप पर अधिकारियों का कहना है कि यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

7. जहरीली शराब मामला: एसआईटी की रिपोर्ट के साथ जोड़े गए 2200 पेज के दस्तावेज

जहरीली शराब से मौत और अवैध शराब तस्करी मामले में एसआईटी की रिपोर्ट में 47 लोगों के मरने पर विस्तार से लिखा गया है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि एसआईटी ने 270 पेज की रिपोर्ट गृह सचिव को सौंपी थी. लेकिन अब रिपोर्ट में 2200 पेज दस्तावेज और जोड़े गए हैं

8. पंचकूला में बना नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड, ज्ञानचंद गुप्ता ने किया उद्घाटन

पंचकूला में नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया. ये डॉग पोंड 4.7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. डॉग पोंड में एक हजार कुत्तों के रहने की व्यवस्था की गई है.

9. कृष्णावती नदी में चल रहे अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा

नारनौल के कृष्णावती नदी क्षेत्र में खनन माफियाओं को पुलिस ने पकड़ा है. माफियाओं के पास से पोकलैंड मशीन भी बरामद हुई है.

10. प्रतिबंध के बाद भी हरियाणा में खुलेआम बिक रहा तंबाकू-गुटखा, देखिए रिपोर्ट

बाजार में बिकने वाले अलग-अलग तंबाकू और गुटखे की अलग-अलग कीमत हैं. ये 'मौत का सामान'आपको किसी भी दुकान पर 5 से लेकर 30 रुपये तक में आसानी से मिल जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details