हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा न्यूज 5 फरवरी

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP 10 NEWS TODAY 5 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 5, 2021, 5:03 PM IST

1. दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक खत्म, देशव्यापी चक्का जाम समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक खत्म होने के बाद प्रभारी विवेक बंसल और विधायक किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बैठक के अहम बिंदुओं के बारे में जानकारी दी. विवेक बंसल ने इस दौरान किसानों की मौत पर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा.

2. जहरीली शराब मामला: एसआईटी की रिपोर्ट के साथ जोड़े गए 2200 पेज के दस्तावेज

जहरीली शराब से मौत और अवैध शराब तस्करी मामले में एसआईटी की रिपोर्ट में 47 लोगों के मरने पर विस्तार से लिखा गया है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि एसआईटी ने 270 पेज की रिपोर्ट गृह सचिव को सौंपी थी. लेकिन अब रिपोर्ट में 2200 पेज दस्तावेज और जोड़े गए हैं

3. क्या देशव्यापी चक्का जाम का समर्थन करेगी कांग्रेस? सुनिए क्या बोले हुड्डा

6 फरवरी को किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है. एक तरफ जहां हरियाणा सरकार किसानों से चक्का जाम नहीं करने की अपील कर रही है. वहीं कई विपक्षी दल के नेता चक्का जाम का समर्थन कर रहे हैं.

4. नोटिफिकेशन के बाद अंबाला कैंट बोर्ड ने चुनाव की तैयारियां की शुरू

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद अंबाला कैंटोनमेंट बोर्ड ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

5. राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. तोमर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही खून से खेती कर सकती है. इस टिप्पणी पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा भी हुआ. इसके बाद तोमर ने कहा कि विपक्ष के नेता कानून के प्रावधानों में कोई भी कमी बताए.

6. देशव्यापी चक्का जाम: हरियाणा DGP ने अधिकारियों को दिए पुख्ता प्रबंध करने के आदेश

देशव्यापी चक्का जाम को देखते हुए हरियाणा डीजीपी की ओर से ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. आदेशो में ये भी कहा गया है कि नेशनल या स्टेट हाईवे समेत ग्रामीण सड़कों को अवरुद्ध किया जा सकता है.

7.Video: फरीदाबाद में देर रात कार ने मचाया तांडव, चार गाड़ियों में मारी टक्कर

फरीदाबाद: जिले के सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक तेज रफ्तार कार ने देर रात तांडव मचा दिया. रात करीब 11 बजे 60 फुट रोड पर सफेद रंग की तेज रफ्तार स्विफ्ट कार चालक ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारी. इस दुर्घटना में करीब 4 गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है.

8. BKU का ऐलान, 6 फरवरी को हरियाणा में रहेगा 3 घंटे का चक्का जाम

किसानों ने 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. भाकियू ने ऐलान किया है कि हरियाणा में 6 फरवरी को 3 घंटे का चक्का जाम किया जाएगा.

9. दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, 7 फरवरी को होगी किसान महापंचायत

7 फरवरी को हरियाणा के चरखी दादरी जिले में किसान महापंचायत का आयोजन होगा. महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचेंगे.

10. इंटरनेट बंद हुआ तो मंदिर और गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे किसान

हरियाणा में किसान आंदोलन को जारी रखने के लिए किसानों ने मंदिर और गुरुद्वारों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. ऐसा ही नजारा सिरसा में देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details