हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today 3 december
haryana top 10 news today 3 december

By

Published : Dec 4, 2020, 5:02 PM IST

1. सीकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े पुलिस बैरिकेड्स, फरीदाबाद के लिए रवाना

3 दिसंबर को कृषि कानूनों के विरोध में पलवल से किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए निकला था. 4 दिसंबर को किसानों का जत्था फरीदाबाद सीकरी बॉर्डर पहुंचा. जहां पर फरीदाबाद पुलिस ने किसानों के जत्थे को कई घंटे रोके रखा.

2. किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों, मृतकों के परिवार को मुआवजा मिले- कुमारी सैलजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बिना राय मशवरे के संसद में कानून बना दिया. प्रधानमंत्री एकतरफा बात करते हैं चाहे मन की बात हो या कानून बनाने की बात हो. कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि सरकार अड़ियल है और बातचीत में विश्वास नहीं करती.

3. किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं: अभय चौटाला

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में उनके कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वो किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग देवीलाल के नाम पर कलंक हैं.

4. जेजेपी विधायक रामकरण काला ने किया किसानों का समर्थन, कहा- मैं पहले किसान हूं

जेजेपी के एक और विधायक ने किसानों का खुलकर समर्थन किया है. अब शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला ने सरकार से अनुरोध किया है कि किसानों की जायज मांगों को मान लेना चाहिए.

5. पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र ने किसानों के समर्थन में दिया बीजेपी से इस्तीफा

पूर्व सिंचाई मंत्री के बेटे सुरेंद्र नेहरा ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वो किसानों के समर्थन में बीजेपी को छोड़ रहे हैं. अब वो अपने साथियों के साथ किसान आंदोलन का हिस्सा बनेंगे.

6. किसान आंदोलन को जातीय रंग देना चाहती है बीजेपी सरकार: अशोक अरोड़ा

किसान आंदोलन को बीजेपी सरकार जातीय रंग देना चाहती है. सरकार इस आंदोलन को कमजोर करने में लगी हुई है. ये बात कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कही. उन्होंने जेजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए.

7. रोहतक सीएम फ्लाइंग ने भिवानी की दुकानों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

सीएम फ्लाइंग की टीम ने भिवानी में कई दुकानों पर छापा मारा. इस दौरान कई दुकानदार सीएम फ्लाइंग के आने से पहले ही दुकान छोड़कर फरार हो गए.

8. हादसा टला: बद्दी जा रही बस यमुनानगर में पलटी, 60 यात्री थे सवार

यमुनानगर में सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रि‍त होकर बस पलट गई. बस में 60 सवारियां बैठी हुई थीं. बस पलटते ही अफरातफरी मच गई. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं.हादसा औरंगाबाद के पास हुआ है.

9. हिसार में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, गुरुवार को मिले 58 नए मरीज

हिसार में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार कम पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों में जिले से कम कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिस वजह से हिसार का रिकवरी रेट भी सुधरा है.

10. हिमाचल से फर्जी बिलों पर हरियाणा में लाई जा रही थी खनन सामग्री, 2 गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश से हरियाणा में फर्जी बिलों पर खनन सामग्री लाने वाले लोगों का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि ये लोग फर्जी बिल के जरिए हिमाचल प्रदेश की खनन सामग्री दूसरे राज्यों में सप्लाई कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details