1. हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बैन 24 घंटों के लिए बढ़ाया गया
हरियाणा में 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अगले 24 घंटों के लिए बंद रखा गया है. इसमें कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं.
2. आने वाले समय में बीजेपी की तीन पीढ़ियों में भी नहीं बन पाएगा कोई पंचायत मेंबर: अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि जिन किसानों की वोट लेकर ये विधानसभा में पहुंचे हैं आज उन्हीं को इन लोगों ने सड़क पर लाकर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक समय एसा आएगा जब उनकी तीन पीढ़ियों तक पंचायत के मेंबर भी नहीं बनेंगे.
3. हरियाणा के किसानों के जागने से सरकार बौखलाई, इसलिए किया इंटरनेट बंद: गुरनाम चढूनी
कैथल पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों के आंदोलन तो तोड़ने में लगी है. लेकिन हम इन्हें कामयाब नहीं होने देंगे. पीएम बोलते हैं कि वो एक फोन की दूरी पर हैं, लेकिन ये सब जनता को गुमराह करने की किया जा रहा है.
4. जींद महापंचायत को लेकर तैयारी पूरी, हजारों किसानों के आने की उम्मीद
जींद में होने वाली महापंचायत को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. उम्मीद है कि इस महापंचायत में भारी संंख्या में किसानों की भीड़ उमड़ेगी. महापंचायत के दौरान किसानों के लिए खाने,पीने, पार्किंग और अन्य सभी चीजों की तैयारियां कर ली गई है.
5. चरखी दादरी में बीजेपी-जेजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन, ग्रामीण बोले गांव में एंट्री की तो होगी पिटाई
ग्रामीणों ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं ने अगर गांव में एंट्री की तो उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा जाएगा. उन्होंने कहा कि जो किसानों की बात करेगा वही गांव में आएगा.