हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा टॉप 10 न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
haryana top 10 news today

By

Published : Feb 16, 2021, 7:07 PM IST

1. सांपला किसान महापंचायत में बोले चढूनी,'BJP वाले गांवों में घुसे तो इनका इलाज करना'

रोहतक के सांपला में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी और बलबीर राजेवाल सहित कई बड़े किसान नेता शामिल हो रहे हैं.

2. फतेहाबाद में 12 प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध मौत

टिब्बी गांव में 12 प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध मौत हुई है. मृत पाए गए पक्षी हिमालय क्षेत्रों के बताए गए हैं, जिसमें से 1-2 पक्षी चाइनीज भी हैं.

3. मैंने देश विरोधी सोच के नाश की बात कही थी, इंसान के नाश की नहीं- विज

बेंगलुरु में गृहमंत्री अनिल विज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई. मामला विज द्वारा दिशा रवि को लेकर दिए गए बयान से जुड़ा है. वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने भी अब शिकायत देने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

4. कुरूक्षेत्र: गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत से जनता हुई परेशान, सरकार से राहत देने की मांग

महिलाओं ने कहा कि सिलेंडर के रेट इसी तरह से बढ़ते रहे तो उनके लिए रसोई संभालना मुश्किल हो जाएगा. लोगों ने सरकार से कुछ राहत देने की मांग की है.

5. मनिका श्योकंद पहुंची अपने घर पंचकूला, विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

मिस इंडिया-2021 की रनर-अप और मिस इंडिया ग्रैंड-2021 का खिताब जीतने वाली पंचकूला की बेटी मनिका मंगलवार को अपने घर पहुंची. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी उनसे मुलाकात की.

6. 3.5 करोड़ बैंक फ्रॉड मामला: पूर्व बैंक सीनियर मैनेजर और कंपनी डायरेक्टर को चार-चार साल की सजा

चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ साढ़े तीन करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दो दोषियों को चार-चार साल की सजा के साथ जुर्माना भी लगाया है. सजा का फैसला सीबीआइ की स्पेशल अदालत ने सुनाया है. दोषियों में बैंक का पूर्व सीनियर मैनेजर और कंपनी का डायरेक्टर है.

7. फायरिंग मामले में पुलिस का बयान, 'आरोपी लड़कों ने नहीं दीपा दूबे के पति ने की थी फायरिंग'

चंडीगढ़ में महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे की कोठी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कहा कि दीपा दूबे ने पुलिस को झूठी जानकारी दी है. आरोपी लड़कों ने नहीं, दीपा दूबे के पति ने ही फायरिंग की थी.

8. हिसार में बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़! बिना NOC के चल रहे कई स्कूल

स्कूल का संचालन करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एनओसी लेना अनिवार्य किया गया है, लेकिन हिसार में ऐसे की स्कूल हैं जो बिना एनओसी के ही चल रहे हैं. इसके अलावा ऐसे कई स्कूल भी हैं जो कागजी तौर पर तो बच्चों के लिए सुरक्षित हैं, लेकिन धरताल पर सच्चाई कुछ और ही है.

9. यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: यूरोप के मोंटेनेग्रो में दम दिखाएंगे हरियाणा ये 10 मुक्केबाज

हरियाणा के 10 मुक्केबाज इस बार यूरोप के मोंटेनेग्रो में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे. इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के मित्थाथल गांव के मुक्केबाज जुगनू भी 91 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग सुपर हेवी में हिस्सा ले रहे हैं.

10. पानीपत में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

पानीपत में शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लग गई. जिसके बाद ड्राइवर ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details