हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा क्राइम न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today 15 january
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 15, 2021, 9:01 PM IST

  1. बिग बॉस में शुरू हुई सोनाली फोगाट की लव स्टोरी! अली गोनी से हुआ प्यार

वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाकर आई सोनाली फोगाट को अली गोनी से प्यार हो गया है. सोनाली ने शर्माते हुए कहा कि वो अली की आंखों में नहीं देख सकती हैं. सोनाली कहती हैं कि वो समझती हैं कि अली किसी और से प्यार करता है और उनके साथ रिलेशनशिप की कोई भी संभावना नहीं है.

2. केंद्र और किसानों के बीच 19 जनवरी को अगली वार्ता, टिकैत बोले, एमएसपी से भाग रही सरकार

विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 9वें दौर की वार्ता के बाद ईटीवी भारत संवाददाता अर्शदीप कौर ने भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां से बात की. जोगिंदर सिंह उग्राहन ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज एमएसपी और आवश्यक वस्तु अधिनियम पर चर्चा की. अगली बैठक 19 जनवरी को होगी.

3. INLD विधायक अभय चौटाला ने फिर भेजा इस्तीफा, विधानसभा में हुआ रिसीव

ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर विधानसभा में अपना इस्तीफा भिजवा दिया. उन्होंने इस बार भी किसानों के मुद्दे पर इस्तीफा देने की बात लिखी है. अभय ने लिखा है कि अगर 26 जनवरी तक किसानों की मांग नहीं मानी जाती तो इसे उनका इस्तीफा समझा जाए.

4. चंडीगढ़: कांग्रेस ने की राजभवन के घेराव की कोशिश, पुलिस ने चलाया वैटर कैनन

चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज राजभवन के घेराव की कोशिश की. इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व रेल मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल भी शामिल हुए. उनसे हमारे संवाददाता ने खास बातचीत की.

5. टिकरी बॉर्डर पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, 'किसानों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार'

शुक्रवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा टिकरी बॉर्डर पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. दीपेंद्र ने कहा कि ये सरकार किसानों को टरका के टाइम पास कर रही है. किसानों की मौत के लिए भी सरकार जिम्मेदार है.

6. ये आप उनसे पूछो कि उनका ट्रैक्टर कहां खड़ा है और उसकी चाबी किसके पास है- अभय चौटाला

अभय चौटाला से जब ये पूछा गया कि जो ट्रैक्टर संसद में दिखाई देता था आज कल नहीं दिख रहा है. इस पर अभय चौटाला ने कहा कि ये बात आप उनसे ही पूछें कि उनका ट्रैक्टर कहां खड़ा है और उसकी चाबी किसके पास है.

7. चंडीगढ़: हिरासत में लिए गए भूपेंद हुड्डा, ट्वीट कर कहा- हम न डरेंगे, न रुकेंगे

शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हिरासत में लिया गया. अब भूपेंद्र हुड्डा सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में धरने पर बैठ गए हैं.

8. ये ज्ञानचंद गुप्ता और बीजेपी वाले कच्छाधारी लोग बहुत बदमाश हैं: अभय चौटाला

शुक्रवार को इनेलो नेता अभय चौटाला की ट्रैक्टर मार्च अंबाला के शम्भू बॉर्डर पहुंची. यहां एक सवाल के जवाब में उन्होंने बीजेपी और विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कहा कि ये कच्छाधारी लोग बहुत बदमाश हैं.

9.दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान- अल्पमत में है हरियाणा सरकार, हमने की अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग

जींद में कृषि कानूनों के लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार दोनों पर ही जमकर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि हरियाणा सरकार अल्पमत में आ गई है.

10.निकिता तोमर हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ की मां असमीना को कोर्ट ने दी जमानत

फरीदाबाद पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट 25 जनवरी को सौंपनी है. इस मामले में आरोपी बनाए गए तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन पहले ही जांच में शामिल हो चुके हैं और उन्हें जमानत भी मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details