हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा लेटेस्ट न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP 10 NEWS TODAY 15 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 15, 2021, 9:07 PM IST

1. अब वेबसाइट से डाउनलोड जमीन की जमाबंदी होगी वैध- दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब वेबसाइट से डाउनलोड की गई जमीन की जमाबंदी वैध मानी जाएगी. अब प्रदेश का कोई भी भूमि मालिक www.jamabandi.in वेबसाइट से अपनी जमाबंदी का डॉक्यूमेंट घर बैठे ही डाउनलोड कर सकता है.

2. हरियाणा की 21 महिला बॉक्सर दिल्ली ओलंपिक कैंप में होंगी शामिल

दिल्ली में आयोजित होने वाले ओलंपिक कैंप में हरियाणा की 21 महिला बॉक्सर शामिल होंगी. ये कैंप 16 फरवरी से 31 जुलाई तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

3. सेना पदक से सम्मानित किए जाएंगे लेफ्टिनेंट कर्नल और हवलदार

लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज और हवलदार पवन को सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए दिया जाएगा. दोनों हरियाणा जिले के रहने वाले हैं.

4.सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हरियाणा में किसान मजदूर सम्मेलन की शुरुआत

हरियाणा कांग्रेस ने किसान मजदूर सम्मेलन की शुरुआत की है. सोमवार को हरियाणा के कई जिलों में इसका आयोजन हुआ. मुख्य रूप से देखा जाए, तो कैथल में कांग्रेस पार्टी का ये सम्मेलन सबसे ज्यादा कामयाब दिखा. कैथल के दो विधानसभा क्षेत्रों में इसका आयोजन हुआ और भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान पहुंचे.

5.रोहतक हत्याकांड: रोहतक पुलिस आरोपी सुखविंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई

पांच लोगों की हत्या के मामले में आरोपी को रोहतक पुलिस ने दिल्ली पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया है. आरोपी कोच को सोमवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

6. दिग्विजय चौटाला ने जेपी दलाल के बयान को ठहराया गलत, कृषि मंत्री को दी ये नसीहत

कृषि मंत्री जेपी दलाल के द्वारा किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान की अब इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने भी आलोचना की है. दिग्विजय ने कृषि मंत्री को ऐसे बयान ना देने की नसीहत दी है.

7. दिशा रवि पर किए गए अनिल विज के ट्वीट की हुई थी शिकायत, ट्विटर ने माना ट्वीट गलत नहीं

गृहमंत्री अनिल विज ने उनके एक ट्वीट पर ट्विटर द्वारा भेजी गई नोटिफिकेशन पर कहा कि देश विरोधी गैंग ने शिकायत की होगी मगर ट्विटर ने जांच करने के बाद माना कि इसमें आपत्तिजनक नहीं जिसे रिमूव किया जाए.

8.बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर कैंसर, एचआईवी व किडनी मरीजों को भी सरकार देगी पेंशन: मंत्री ओपी यादव

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा के बजट सत्र मैं सैनिक स्कूल को बजट में शामिल कर उन्हें उचित ग्रांट दी जाएगी. ताकि सैनिक स्कूल का विकास किया जा सके. इस बजट सत्र में बुढ़ापा पेंशन देने के साथ-साथ कैंसर, एचआईवी व किडनी के मरीजों को भी बुढ़ापा पेंशन के बराबर पेंशन दिया जाएगा.

9. पैडमेन के बाद नूंह के 'पैडमित्र' से मिलिए, जिन्होंने पीरियड्स को लेकर नज़रिया ही बदल दिया

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन ने माहवारी को रोकने के लिए अनोखा अभियान शुरू किया है. इस अभियान को हरियाणा ही नहीं बल्कि चंडीगढ़, हिमाचल, बिहार और महाराष्ट्र में भी चलाया गया है.

10. युवराज सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में FIR दर्ज, ये है पूरा मामला

क्रिकेटर युवराज सिंह अनुसूचित समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. कोर्ट के दखल के बाद हांसी पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details