हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा टॉप टेन न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP 10 NEWS TODAY 14 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 14, 2021, 7:00 PM IST

1. ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'अगर सरकार ने बात नहीं की तो पूरे देश में जाएंगे'

किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ये आंदोलन पूरे देश में फैल चुका है. किसान महापंचायतों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जब तक कानून रद्द नहीं होते, उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

2. राहुल गांधी बोले- हम दो, हमारे दो सुन लें, कभी नहीं लागू होगा सीएए

असम के शिवसागर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि परिस्थितियां चाहे जो भी रहें, अगर हम सत्ता में आए तो सीएए कभी लागू नहीं करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

3. जेपी दलाल के बयान से नाखुश बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह, कही ये बात

सांसद धर्मबीर सिंह ने जेपी दलाल के विवादित बयान से इत्तेफाक ना रखते हुए किसानों को अन्नदाता बताया. उन्होंने कहा कि हम किसानों के बारे में कभी गलत नहीं कह सकते. कहना तो दूर हम गलत सोच भी नहीं सकते.

4. भिवानीः अगर आपने शराब पीकर गाड़ी चलानी चाही तो स्टार्ट नहीं होगी, छात्र ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर

भिवानी के एक छात्र ने एक्सीडेंट को रोकने के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है. जिसमें व्यक्ति अगर सीट बेल्ट नहीं पहनता है. तो गाड़ी नहीं स्टार्ट होगी. वहीं अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाना चाहता है. तो भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी.

5. रेलवे का चक्का जाम करने के लिए किसान तैयार, वॉलंटियर्स की हुई तैनाती

18 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे देश भर में रेलवे यातायात को चक्का जाम करने का आह्वान किया है. इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने वॉलंटियर्स की तैनाती करनी शुरू कर दी है.

6. जेपी दलाल के विवादित बयान पर हरियाणा में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान के कारण रविवार को जगह-जगह प्रदर्शन हुए. किसानों और विपक्षी पार्टियों ने जेपी दलाल मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनका पुतला फूंका.

7. रोहतक गोलीकांड पर बोले भूपेंद्र हुड्डा,'प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं'

रोहतक में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब पूर्व सीएम हुड्डा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. हुड्डा ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है.

8. वेलेंटाइन डे पर बजरंगदल की गुंडागर्दी, प्रेमी जोड़े को धमकाया और कराया उठक-बैठक

वैलेंटाइन डे के दिन छत्तीसगढ़ के कांकेर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडागर्दी की. पार्कों में कई प्रेमी युगल को पकड़कर परेशान किया तो कुछ प्रेमी युगल को उठक-बैठक तक कराया. साथ ही कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही.

9. जेपी दलाल के विवादित बयान पर फूटा किसानों का गुस्सा, सिरसा में फूंका पुतला

सिरसा में किसानों ने इकट्ठा होकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि जेपी दलाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और खट्टर सरकार भी ऐसे मंत्री को सरकार में ना रखे.

10. जेपी दलाल के विवादित बयान पर बोलीं सैलजा,'ये इनकी असंवेदनहीन सोच को दर्शाता है'

कुमारी सैलजा ने कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सैलजा ने कहा है कि कोरोना काल में ऐसे कानून लाने का क्या मतलब था. सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीनता से कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details