हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana top news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news day 16th july
haryana top 10 news day 16th july

By

Published : Jul 16, 2020, 7:02 PM IST

1. गुरुग्राम के रिजॉर्ट में सचिन पायलट कर रहे हैं बैठक- सूत्र, राजस्थान नंबर की गाड़ियों का जमावड़ा

नूंह के बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब में काफी संख्या में राजस्थान नंबर की गाड़ियां खड़ी हुई हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये गाड़ियां उन विधायकों की हैं जो सचिन पायलट के समर्थन में इस होटल में रुके हुए हैं.

2. गृह मंत्री अनिल विज और उनके परिजनों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

अंबाला में कोरोना वायरस के 45 नए केस मिले हैं. वहीं राहत की बात ये है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, उनके परिजनों और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

3. बरोदा में BJP-JJP नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे, चुनावी फीजा अपनी ओर करने की कोशिश

बरोदा उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी और जेजेपी दोनों ने ही कमर कस ली है. दोनों ही पार्टियों के नेता बरोदा में लगातार दौरे कर रहे हैं.

4. बीजेपी है टिड्डी दल, राज्य में कीटनाशक की जगह पानी का किया छिड़काव- अभय

टिड्डी दल के हमले को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बीजेपी पार्टी को ही टिड्डी दल करार दे दिया.

5. नूंह: गुरुवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 11 मरीज हुए ठीक

नूंह में कोरोना के नए मामलों का आना लगातार जारी है. गुरुवार को नूंह में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 109 हो गई है.

6. पंचकूला में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, 4 सीआरपीएफ जवान भी कोरोना संक्रमित

गुरुवार को पंचकूला में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार सीआरपीएफ जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी नए संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है.

7. हरियाणा सरकार की दिव्यांगों को सहूलियत, 'कोरोना काल में घर से करें काम'

कोरोना काल में अब दिव्यांग घर से काम कर पाएंगे. हरियाणा सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. इसकी अनुपालना के लिए सभी विभागों को आदेश जारी किए गए हैं.

8. करनाल गैंगरेप: जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की सदस्‍य, बोलीं- इंसाफ होगा

करनाल में पिछले हफ्ते दो गैंगरेप के मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस की जांच जारी है. इसी के चलते हरियाणा महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंचीं और जांच के बारे में जानकारी ली.

9. चोरों का आतंक ! फतेहाबाद में एक दिन में चार दुकानों के ताले तोड़े

फतेहाबाद में एक दिन में चोरी के चार मामले सामने आए हैं. ये सभी मामले भट्टू इलाके के हैं, जहां दो चोरों ने चार दुकान के ताले तोड़े और 90 हजार की नकदी और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए.

10. फतेहाबाद: मार्बल व्यापारी को गोली मारने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद के भूना इलाके में एक मार्बल व्यापारी को गोली मारने के मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details