हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, HTET परीक्षा की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - national shooting championship

तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (national shooting championship) का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा में सोनीपत के बडवासनी गांव में किसानों ने सरकार के (farmers Protest in sonipat) खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया

haryana-to-ten-news-today
haryana-to-ten-news-today

By

Published : Dec 5, 2022, 7:03 PM IST

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दिखा चुके जलवा

तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (national shooting championship) का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने चैंपियनशिप में सीनियर कैटेगरी शॉटगन में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

किसानों ने सरकार को दी चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो सीएम को घर से नहीं निकलने देंगे

हरियाणा में सोनीपत के बडवासनी गांव में किसानों ने सरकार के (farmers Protest in sonipat) खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो बडे स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. साथ ही सीएम आवास का भी घेराव किया जाएगा.

भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से घोटालों की सरकार बन कर रह गई है: अभय सिंह चौटाला

ऐलनाबाद विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala attack on the government) ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर हमला बोला. अभय चौटाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को ठगबंधन करार दिया. उनका आरोप है कि जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आ गये और उन्हें ठग रहे हैं.

खेतों में जलभराव का नहीं किया समाधान तो जिम्मेदार अधिकारी होंगे सस्पेंड- कृषि मंत्री

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार खिलाड़ियों का सम्मानित किया. भिवानी में जलभराव को लेकर उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.

खोखा हटाने के नोटिस पर करनाल में मैकेनिकों का प्रदर्शन, करनाल डीसी को सौंपा ज्ञापन

करनाल में सेक्टर-4 के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में खोखों पर काम करने वाले मैकेनिक (mechanics protest in karnal) जिला सचिवालय पहुंचे और डीसी को ज्ञापन सौंपा. मैकेनिक 3 दिन में खोखा हटाने के नोटिस से नाराज थे. उनका आरोप है कि प्रशासन ने अचानक नोटिस जारी कर दिया, जबकि वे 25 वर्षों से यहां रोजगार कर रहे हैं.

करनाल में जमीन की फर्द पर दूसरे व्यक्ति ने ली चार जमानत, कोर्ट के समन पर हुआ खुलासा

करनाल (sheikhpura village karnal) में किसान की जमीन पर दूसरे शख्स ने फर्द (farmer land charge in karnal) निकाल ली. इस फर्द को जिला कोर्ट में पेश कर आरोपी ने चार बार 4 आरोपियों को जमानत दिलवाई.

करनाल में लगे खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे, ग्रामीणों ने किया जुंडला चौकी का घेराव, जमकर किया हंगामा

देर रात करनाल में खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे (khalistan murdabad slogans in karnal) लगाए गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने जुंडला चौकी का घेराव कर बवाल काटा. ग्रामीणों के बढ़ते रोष को देखते हुए भारी पुलिस बाल मौके पर तैनात रहा.

विधायकों को अर्थशास्त्र की बारीकियां सिखाने के लिए पंचकूला में प्रशिक्षण शिविर, CM ने कही ये बात

विधायकों को अर्थशास्त्र की बारीकियां सिखाने के लिए पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करीब 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पढ़ें, पूरी खबर... (Program for MLAs of Haryana)

HTET परीक्षा: ड्राफ्ट उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड, 7 दिसंबर तक अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

HTET परीक्षा के सभी लेवल की उत्तरकुंजी (Answer key of HTET exam) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 7 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे.

अजय चौटाला का दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना, हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बताया जीरो

अजय चौटाला भिवानी दौरे पर रहे यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और वहां के लोगों को रैली (jjp rally in bhiwani) के लिए न्योता दिया. उन्होंने भिवानी रैली के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details