हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में निकली सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती, आखिरी तारीख समेत जानिए आवेदन की सभी अहम जानकारी - हरियाणा में टीजीटी टीचर की भर्ती

हरियाणा में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. सरकार ने शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर इस संबंध में विज्ञापन निकाला गया है जिसमें सभी जरूरी जानकारी दी गई है. आइये आपको बताते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी अहम जानकारियां.

Haryana TGT Recruitment 2023
हरियाणा टीजीटी भर्ती 2023

By

Published : Mar 2, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 8:14 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में शिक्षकों की कमी काफी हद तक जल्द ही दूर हो सकती है. सरकार इसके लिए हरियाणा में टीजीटी टीचर की भर्ती करने जा रही है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने इस संबंध में विज्ञापन भी जारी कर दिया है. HSSC की वेबसाइट पर जाकर सभी योग्य अभ्यर्थी इस संबंध में पूरी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं.

कुल कितनी पदों पर भर्ती- एचएसएससी ने जो विज्ञापन निकाला है उसमें बताया गया है कि टीजीटी टीचर के लिए कुल 7471 पदों पर भर्ती निकाली गई है. वैकेंसी के लिए आवेदन तारीख और अंतिम तारीख समेत पूरा कार्यक्रम इस विज्ञापन में दिया गया है. साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन की विशेष हितायतें भी दी गई हैं. अभ्यर्थी ये विशेष तौर पर ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे.

आवेदन की जरूरी तारीखें.

टीजीटी भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख- भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से ही शुरू कर दी गई है. टीजीटी आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च तय की गयी है. 15 मार्च के बाद आवेदन बंद हो जायेंगे जबकि फीस जमा करने की तारीख 20 मार्च तक होगी. हलांकि एचएसएसी ने ये भी हिदायत दी है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार ना करें बल्कि जल्दी से जल्दी कर दें ताकि कोई गड़बड़ी होने पर उसे ठीक किया जा सके. आवेदन से पहले दिये गये निर्देशों को विशेष तौर पर पढ़ें लें.

1341 पद मेवात कैडर के लिए- हरियाणा में काफी समय से अभ्यर्थी इस वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे. साल 2015 के बाद अब ये भर्ती निकाली गई है. इस परीक्षा के लिए एचटेट (HTET) और एसटेट (STET) सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी योग्य माने जायेंगे. भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, उम्र और सभी दस्तावेजों की जानकारी एचएसएससी की वेबसाइट पर दी गई है. कुल 7471 पदों में से 6130 पदों पर हरियाणा कैडर की भर्ती होगी जबकि 1341 पदों मेवात कैडर के तहत भरे जायेंगे.

आवेदन के लिए जरूरी निर्देश

कैसे करें आवेदन- भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए एचएसएससी (https://www.hssc.gov.in/#reloaded) की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट के बायें तरफ विज्ञापन का सेक्शन है. इसमें पहले नंबर पर 2/2023 (ROH, Mewat cadre) 2023-2-21 का विज्ञापन दिया हुआ है. उस पर क्लिक करने के बाद पूरा भर्ती प्रक्रिया का पेज खुल जायेगा. इस निटिफिकेशन में योग्यता और आवेदन करने के नियम समेत भर्ती की सभी जानकारी दी गई है.

आवेदन के लिए अलग यूआरएल- इसी विज्ञापन के पेज नंबर 3-4 पर आवेदन के लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं. इसी निर्देश में अप्लाई करने के लिए अलग यूआरएल दिया गया है. इस यूआरएल (http://adv22023.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx) पर क्लिक करके आप आवेदन वाले पेज पर पहुंच जायेंगे. उसके बाद लॉग इन करके अपना अकाउंट बना लगें. उसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं. हलांकि आवेदन से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.

ये भी पढ़ें-TGT Exam 2023: हिसार में पेपर सॉल्वर गैंग गिरफ्तार, हिसार का युवक है मास्टरमाइंड

Last Updated : Mar 2, 2023, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details