हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की टीम ने जीती नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फाइनल में तमिलनाडु को हराया - haryana news in hindi

उत्तराखंड के रुद्रपुर में 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई है. इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल व पुरुष वर्ग से हरियाणा ने ट्रॉफी अपने नाम की है.

haryana won National Volleyball Competition
haryana won National Volleyball Competition

By

Published : Apr 17, 2022, 1:15 PM IST

चंडीगढ़/रुद्रपुर: 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बीती देर रात समापन हो गया. देर रात तक चले फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग से पश्चिम बंगाल और पुरुष वर्ग से हरियाणा ने ट्रॉफी पर कब्जा किया. सभी विजेता टीमों को भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख, द्वितीय पुरस्कार में ₹60000, तृतीय पुरस्कार में ₹40000 का चेक दिया. 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल और केरल के बीच खेला गया.

इसमें पश्चिम बंगाल की टीम ने केरल की टीम को 3-0 से हराया, जबकि पुरुष वर्ग में फाइनल हरियाणा और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने बाजी मारते हुए तमिलनाडु की टीम को 3-2 से हराया. पांच सैट के कड़े मुकाबले में हरियाणा ने तमिलनाडु की टीम को 25-21, 19-25, 27-29, 25-23, 15-11 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. जबकि थर्ड प्लैस मैच महिला वर्ग में हरियाणा और तमिलनाडु के बीच हुआ. जिसमें हरियाणा ने 3-0 से तमिलनाडु को हराया.

हरियाणा की टीम ने जीती नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फाइनल में तमिलनाडु को हराया

वहीं पुरुष वर्ग में थर्ड प्लैस के लिए मुकाबला दिल्ली और कर्नाटक के बीच हुआ. जिसमें दिल्ली ने 3-1 से कर्नाटक को हराया. विजेता टीम को आयोजकों की ओर से साढ़े छ: फीट की ट्रॉफी दी गई. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही विजेता टीमों को भारतीय ओलंपिक संघ ने क्रमश: महिला, पुरुष की अलग अलग टीमों को एक लाख, साठ हजार और चालीस हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया.

ये भी पढ़ें-रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022: हरियाणा बेटी रवीना ने जीता गोल्ड मेडल

भारतीय वॉलीबॉल संघ ने पहली बार उत्तराखंड को यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी थी. गेम का आयोजन 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में किया गया. आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में सभी राज्यों की महिला पुरुष की कुल 50 टीमों ने भाग लिया. 11 से 14 अप्रैल तक लीग मैच खेले गए. 15 अप्रैल को सेमीफाइनल मैच जबकि 16 अप्रैल को फाइनल मैच खेले गये. इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मेडल व ट्रॉफी सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details