चंडीगढ़:हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 51वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन अहमदाबाद में किया गया. इस प्रतियोगिता में 30 टीमों ने हिस्सा लिया. एचएफआई अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सर्विसेज की टीम ने दिल्ली को हराकर प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया और चैंपियन बनी.
हरियाणा की टीम ने भी प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया और तीसरे स्थान पर रही. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वो हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष होने के नाते खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और एक के बाद एक चैंपियनशिप का आयोजन अच्छे स्तर की सुविधाओं के साथ किया जा रहा है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वो खुद एक खिलाड़ी रहे हैं और आज भी खिलाड़ी की नजर से चीजों को सोचते हैं.
ये भी पढ़ें-हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए दिग्विजय सिंह चौटाला
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए एचएफआई एथलीट कमीशन के चेयरमैन संदीप कोटियां ने बताया कि अहमदाबाद के निकोल स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को बहुत ही अच्छे स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई गईं. उन्होंने कहा कि एचएफआई के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला स्वयं एक खिलाड़ी हैं और उनका फोकस खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने पर है. दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में एचएफआई निरंतर सफल टूर्नामेंट आयोजित कर खेल को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सहारा ग्रुप के सचिन चौधरी को एचएफआई का एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है.
दिग्विजय चौटाला को इसी साल अगस्त में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष बनाया गया था. चौटाला ने अध्यक्ष बनने के मौके पर कहा था कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करवाना है. दिग्विजय ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधा मुहैया करवाना और नए खेल स्टेडियमों का निर्माण और उनके सुधार पर उनका पूरा फोकस रहेगा. दिग्विजय चौटाला हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली की 51वीं पदक विजेता बनीं हरियाणा की छोरी अनु मलिक, प्रदेश में खेलने पर पाबंदी