चंडीगढ़ के टीचर ने पढ़ाई को बनाया फन. चंडीगढ़:5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. टीचर बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और एक अच्छा इंसान बनने की शिक्षा भी देते हैं. लेकिन आज के समय में बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर बढ़ गया है. जिसके चलते टीचर की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. बच्चे तनाव में ना आएं और टीचर्स पर भी ज्यादा बोझ ना पड़े. इसलिए टीचर नए-नए तरीकों से बच्चे का बेस बनाने की कोशिश करते हैं. चंडीगढ़ में भी दो शिक्षकों बच्चों को अनोखे ढंग से पढ़ा रहे हैं. जिसके चलते बच्चे तनाव में नहीं बल्कि एन्जॉय करके पढ़ते हैं. ऐसे में चंडीगढ़ के दो शिक्षक इसका बेहतर उदाहरण है.
ये भी पढ़ें:Teacher's Day Special: पानीपत की सीमा अहलावत को मिलेगा हरियाणा स्टेट अवार्ड, कोरोना काल में बच्चों के घर पहुंचाई किताब, गांव-गांव से बच्चियों को लाई स्कूल
चंडीगढ़ सेक्टर 53 के मॉडल हाई स्कूल में मैथ टीचर कपिल सूद ने बताया कि वह पिछले 23 साल से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. उन्हें अपना काम बहुत पसंद है. जिसके चलते वे अक्सर छात्रों के साथ घुल मिलकर रहते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि एक छात्र का शिक्षक के साथ तालमेल होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि 6ठी, 7वीं, 8वीं और 10वीं के छात्रों को मैथ पढ़ाते हैं.
जहां कुछ लोगों का कहना होता है कि गणित कठिन विषय है, तो वहीं, कपिल सूद का मानना है कि मैथ कठिन विषय नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके छात्रों का भी यही मानना है कि गणित कठिन नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूल में गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. छात्र बहुत रूचि लेकर पढ़ते हैं जिसके चलते वो अच्छे मार्क्स लेकर आते हैं. इन छात्रों को पढ़ाई के साथ जोड़े रखने के लिए उन्होंने यूट्यूब पर भी कुछ वीडियो डाली है, जो बच्चों के काफी काम आती है. कपिल सूद बताते हैं कि वो बच्चों से अपना नाता नहीं तोड़ना चाहते. जिसकी वजह से उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाया है.
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 33 डी के शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि वह 2019 से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों के पहले शिक्षक उनके माता-पिता होते हैं. बच्चों को काफी अलग तरीके से पढ़ाया जा रहा है. जिसके चलते बच्चे आसानी से पढ़ाई भी कर लेते हैं और एन्जॉय भी करते हैं. विनोद ने बताया कि वह बच्चे को अलग-अलग आसान तरीकों में पढ़ाते हैं ताकि बच्चों का रिजल्ट भी अच्छा आ सके और वह पढ़ाई को बोझ भी ना समझें.
ये भी पढ़ें:Teacher'S Day Special: वो गुरू जिन्होंने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों में जगाई शिक्षा की लौ, शिक्षक दिवस पर सरकार करेगी सम्मानित