चंडीगढ़:पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिला विधायक से ट्रैक्टर खींचवाने के मामले में राज्य महिला आयोग ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नोटिस जारी किया है.
राज्य महिला आयोग ने शनिवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इससे पहले महिला विधायक शंकुतला खटक ने चंडीगढ़ में विधानसभा के बाहर पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में ट्रैक्टर को खींचा था. इस मामले में अब राज्य महिला आयोग ने हुड्डा को नोटिस जारी किया है.
राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस
राज्य महिला आयोग ने नोटिस में लिखा है कि 8 मार्च की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अपमान करने के उद्देश्य से सुनियोजित रूप से की गई थी. भूपेंद्र हुड्डा के कार्य को किसी भी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता है.