चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सैलजा ने कहा कि टिड्डी दल को रोकने लिए लाई गई कीटनाशक दवा नकली पाई गई हैं. जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ा है.
सैलजा ने ट्वीट कर कहा कि कुछ दिनों के अंतराल में ही हरियाणा के कई जिलों में टिड्डी दल ने बार-बार प्रवेश कर फसलों को नुकसान पहुंचाया है. टिड्डियों ने किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद कर दी. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, वो क्या करेंगे? साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के नुकसान को लेकर तुरंत कदम उठाने चाहिए.
सैलजा ने की मुआवजे की मांग
सैलजा ने कहा कि सरकार ने टिड्डी दल से किसानों को बचाने के लिए दिखावा किया है. हमने सरकार को टिड्डी दल को लेकर चेताया था, फिर भी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देना चाहिए.