चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सैलजा ने कहा कि टिड्डी दल को भगाने के लिए प्रयोग की गई कीटनाशक दवाइयां नकली थी. सैलजा ने कहा कि ये घोटाला है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
सैलजा ने लगाए घोटाले के आरोप
सैलजा ने कहा कि सरकार ने टिड्डी दल से किसानों को बचाने के लिए दिखावा किया है. हमने सरकार को टिड्डी दल को लेकर चेताया था, फिर भी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि जब तक इसकी जांच नहीं होगी कुछ भी साफ नहीं होगा. इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे की इसके पीछे के लोगों का पर्दाफाश हो सके.
साथ ही उन्होंने सीएम को घेरते हुए कहा कि किसानों के साथ हुए इस धोखे पर सीएम मनोहर लाल को जवाब देना चाहिए. लेकिन सीएम इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टिड्डी को मारने में प्रयोग की गई दवा नकली थी. ये बड़ा घोटाला हुआ है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे की दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.