हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने की नगर परिषद और नगरपालिका के अध्यक्ष चुनाव के खर्च की सीमा तय - चंडीगढ़ हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग खबर

राज्य निर्वाचन आयोग ने 30 अक्तूबर, 2020 को हरियाणा नगरपालिका अधिनियम, 1973 में संशोधन किया गया था कि अब राज्य में नगर परिषद और नगरपालिका के अध्यक्ष सीधे चुनाव के माध्यम से संबंधित वार्डों के मतदाताओं द्वारा चुने जाएंगे.

Haryana State Election Commission
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने की नगर परिषद और नगरपालिका के अध्यक्ष चुनाव के खर्च की सीमा तय

By

Published : Nov 27, 2020, 10:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी समय में होने वाले निकाय चुनाव से पहले हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नियम तय किये जा रहे है. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए चुनाव खर्च सीमा 15 लाख रुपये और नगरपालिका के अध्यक्ष के लिए 10 लाख रुपये निर्धारित की है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने 30 अक्तूबर, 2020 को हरियाणा नगरपालिका अधिनियम, 1973 में संशोधन किया गया था कि अब राज्य में नगर परिषद और नगरपालिका के अध्यक्ष सीधे चुनाव के माध्यम से संबंधित वार्डों के मतदाताओं द्वारा चुने जाएंगे. इसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद और नगरपालिका के अध्यक्ष के लिए चुनाव खर्च सीमा निर्धारित की है.

आयोग ने ये भी निर्देश दिए हैं कि नगर परिषद और नगरपालिका के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार या उनके चुनाव एजेंट द्वारा चुनाव खर्च का ब्यौरा रखना होगा और परिणाम घोषित होने से 30 दिनों के अंदर खर्च का ब्यौरा जिला उपायुक्त के पास जमा कराना होगा.

इसके अलावा, ये भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित समयावधि में चुनाव खर्च का ब्यौरा पेश करने में असफल होता है तो आयोग उसे अयोग्य घोषित कर सकता है और उम्मीदवार आदेश जारी होने की तिथि से 5 साल तक के लिए आयोग्य घोषित रह सकता है.

ये भी पढ़िए:हिसार में भारतीय जनता पार्टी ने प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

उम्मीदवार स्वयं या उसके अधिकृत चुनाव एजेंट द्वारा नामांकन पत्र भरने से लेकर चुनाव परिणाम घोषित होने वाले दिन तक चुनाव से संबंधित सभी खर्चों के लिए अलग से खाता रखना होगा. वहीं कुल खर्च उपरोक्त सीमा से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार या उसके चुनाव एजेंट द्वारा उपरोक्त सीमा से ज्यादा खर्च करने के मामले में किसी भी प्रकार के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details