हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Group D Exam 2023: ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा आज, CCTV से निगरानी, एग्जाम सेंटर के पास धारा- 144 लागू - Haryana Staff Selection Commission Exam update

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Group D Exam 2023 हरियाणा में ग्रुप -डी भर्ती परीक्षा आज है. करीब 13,536 पदों के लिए आज यानी शनिवार (21 अक्टूबर) और कल रविवार (22 अक्टूबर) को परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में करीब 13,75,151 परीक्षा देने वाले हैं. परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा- 144 लागू की गई है. आवेदकों के लिए बस का सफर भी मुफ्त किया गया है.

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Group D Exam 2023
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप डी की परीक्षा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 19, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 11:05 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में आज शनिवार (21 अक्टूबर) और कल रविवार (22 अक्टूबर) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप डी की परीक्षा है. इस परीक्षा में करीब 13 लाख 75 हजार 151 नौजवान अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. खास बात ये है कि परीक्षा की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)को दी गई है, जिससे किसी भी प्रकार की नकल की घटनाओं को रोका जा सका. सरकार ने परीक्षा देने वालों के लिए बस का सफर मुफ्त कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा को लेकर स्कूल बंद किया गया है.

किस जिले में कितने केंद्र: सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर 13,75,151 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है. सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, पानीपत, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, मेवात, नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.

रेवाड़ी में 60 परीक्षा केंद्र: ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर रेवाड़ी जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 1 लाख 19 हजार 200 कैंडिडेट के बैठने की व्यवस्था की गई है. जैमर और सीसीटीवी की निगरानी में सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा को लेकर बड़ा तालाब स्थित डीईओ आफिस में कंट्रोल रूम बनाया बनाया गया है.

पानीपत जिले 50 सेंटर: सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए पानीपत में 50 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें पानीपत शहर में 35 केंद्र, समालखा में 12, मतलौडा में 2 और 1 इसराना खंड में केंद्र है. यह परीक्षा सुबह और शाम 2 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान करना होगा. एग्जाम सेंटर तक अभ्यर्थियों को ले जाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है.

सोनीपत में परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों के पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम:ग्रुप डी परीक्षा को लेकर सोनीपत बस स्टैंड से सभी जिला मुख्यालयों पर निजी और सरकारी बसों द्वारा परीक्षार्थियों को निशुल्क भेजा जा रहा है. सोनीपत से 248 निजी बस और 195 सरकारी बसों का संचालन किया जा रहा है. सोनीपत बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को आने जाने के लिए शटल बस सर्विस की शुरुआत की गई है. सोनीपत के बस स्टैंड पर रोडवेज जीएम राहुल जैन ने खुद कमान संभाली है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप डी की परीक्षा

परीक्षा को लेकर धारा-144, स्कूल भी बंद: ग्रुप डी सीईटी भर्ती परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू रहेगी. इसके अलावा परीक्षा के दिन कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी. परीक्षा केंद्र में किसी भी उम्मीदवार को मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिंक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की भी कोई सुविधा नहीं रहेगी.

परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था: बता दें कि परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचने में अधिक परेशानी न हो इसको परिवहन विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से 21 और 22 अक्टूबर को परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए हरियाणा रोडवेज की 3000 बसें और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बसों का उपयोग किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड दिखाने पर यात्रा सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं.

नकल को रोकना बड़ी चुनौती:सरकार से मिली जानकारी के अनुसार ग्रुप-डी के 13 हजार 536 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इस पर नौजवानों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. अब इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद नकल को रोकना एक बड़ी चुनौती बन गया है. इस वजह से सभी इंतजामों की समीक्षा स्वयं सीएम मनोहरलाल खट्टर कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सभी अधिकारियों की बैठक सीएम ने गुरूवार को की. इसमें कमिश्नर और जिलों के एस पी से भी सीएम ने फीडबैक लिया.

चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों परीक्षा केंद्र: 13,000 से अधिक पदों के लिए ग्रुप-डी सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ये परीक्षा केंद्र पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, सोनीपत, हिसार, भिवानी, पलवल, मेवात में नारनौल, फतेहाबाद, सिरसा और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं.

चार शिफ्ट में परीक्षा, एक शिफ्ट में 3.50 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम: सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को 4 शिफ्ट में होगी. परीक्षा सुबह और शाम 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से 4.45 बजे तक 2 सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी. इस तरह से एक शिफ्ट में करीब साढ़े 3 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने आ सकते हैं.

13 हजार पदों पर 13 लाख आवेदक:सरकार से मिली जानकारी के अनुसार अगर डेटा को देखा जाए तो 13 लाख 75 हजार151 आवेदन परीक्षा के लिए आएं है. पद करीब 13 हजार 536 हैं .यानि कि एक पद के लिए करीब 101 लोग परीक्षा देने का मन रखते हैं. आवेदकों के बीच प्रतियोगिता का अंदाजा इसी डेटा से लगाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश:मुख्यमंत्री ने परीक्षा के लिए जो बैठक की है उसमेंकहा है कि मेरिट पर भर्ती करना ही सरकार का मुख्य टारगेट है. परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो. इस बात का खास तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. पेपर लीक की घटनाएं ना हो. साथ ही किसी आवेदक के स्थान पर कोई और परीक्षा ना दे पाए.ऐसे मामले ना हो इसके लिए अधिकारियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है. परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ की भी अदला-बदली करने का आदेश दिया गया है.

17 जिलों में होगी परीक्षा:सरकार से मिली जानकारी के अनुसार सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों के नाम तय किए गए हैं. इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, मेवात में नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.

परीक्षा अभ्यर्थियों को मुफ्त बस सुविधा:परिवहन मंत्री श्री मूल चन्द शर्मा ने बताया कि सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा देने वालों को मुफ्त बस सुविधा मुहैया कराई जाएगी. महिलाओं को परीक्षा दिलाने के लिए परिवार के सदस्य भी साथ जाते हैं. इस वजह से सहायक सदस्य के लिए भी बस सेवा फ्री होगी. मुफ्त बस सेवा का फायदा उठाने के लिए बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों को सुबह 7.30 बजे तक पहुंचना होगा. यह समय सुबह की परीक्षा देने वालों के लिए है. वहीं शाम के समय जिनकी परीक्षा है. उनको 12 बजे तक बस स्टैंड पर पहुंचना होगा. इसी तरह से बस से वापस अपने घर जाने के लिए समय सुबह 11.45 बजे और शाम 16.45 बजे रखा गया है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details