चंडीगढ़:हरियाणा में आज शनिवार (21 अक्टूबर) और कल रविवार (22 अक्टूबर) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप डी की परीक्षा है. इस परीक्षा में करीब 13 लाख 75 हजार 151 नौजवान अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. खास बात ये है कि परीक्षा की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)को दी गई है, जिससे किसी भी प्रकार की नकल की घटनाओं को रोका जा सका. सरकार ने परीक्षा देने वालों के लिए बस का सफर मुफ्त कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा को लेकर स्कूल बंद किया गया है.
किस जिले में कितने केंद्र: सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर 13,75,151 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है. सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, पानीपत, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, मेवात, नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.
रेवाड़ी में 60 परीक्षा केंद्र: ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर रेवाड़ी जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 1 लाख 19 हजार 200 कैंडिडेट के बैठने की व्यवस्था की गई है. जैमर और सीसीटीवी की निगरानी में सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा को लेकर बड़ा तालाब स्थित डीईओ आफिस में कंट्रोल रूम बनाया बनाया गया है.
पानीपत जिले 50 सेंटर: सीईटी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए पानीपत में 50 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें पानीपत शहर में 35 केंद्र, समालखा में 12, मतलौडा में 2 और 1 इसराना खंड में केंद्र है. यह परीक्षा सुबह और शाम 2 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान करना होगा. एग्जाम सेंटर तक अभ्यर्थियों को ले जाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है.
सोनीपत में परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों के पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम:ग्रुप डी परीक्षा को लेकर सोनीपत बस स्टैंड से सभी जिला मुख्यालयों पर निजी और सरकारी बसों द्वारा परीक्षार्थियों को निशुल्क भेजा जा रहा है. सोनीपत से 248 निजी बस और 195 सरकारी बसों का संचालन किया जा रहा है. सोनीपत बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को आने जाने के लिए शटल बस सर्विस की शुरुआत की गई है. सोनीपत के बस स्टैंड पर रोडवेज जीएम राहुल जैन ने खुद कमान संभाली है.
परीक्षा को लेकर धारा-144, स्कूल भी बंद: ग्रुप डी सीईटी भर्ती परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू रहेगी. इसके अलावा परीक्षा के दिन कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी. परीक्षा केंद्र में किसी भी उम्मीदवार को मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिंक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की भी कोई सुविधा नहीं रहेगी.
परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था: बता दें कि परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचने में अधिक परेशानी न हो इसको परिवहन विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से 21 और 22 अक्टूबर को परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए हरियाणा रोडवेज की 3000 बसें और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बसों का उपयोग किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड दिखाने पर यात्रा सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं.