चंडीगढ़: हरियाणा में जो अभ्यर्थी TGT की परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, उनके लिए जरूरी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी एग्जाम की डेट में बदलाव किया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 22 और 23 अप्रैल को ली जाने वाली परीक्षा अब 30 अप्रैल, 13 मई और 14 मई को होगी.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार TGT संस्कृत, TGT म्यूजिक और TGT उर्दू की परीक्षा 30 अप्रैल को और TGT सोशल स्टडीज की परीक्षा 13 मई को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही सुबह के सत्र में टीजीटी इंग्लिश और दोपहर के बाद टीजीटी आर्ट्स के एग्जाम 14 मई को होंगे. 22 अप्रैल को ईद की वजह परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है.
बता दें कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी ने हो इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. हालांकि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बावजूद में इसी साल 14 फरवरी को आयोजित ऑनलाइन TGT की परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया था.
बता दें कि 14 फरवरी 2023 को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पांचों आरोपी समालखा स्थित एक होटल में रंगे हाथों पकड़े गये थे. पांचों आरोपियों में 3 आरोपी पेपर सॉल्व करने वाले थे. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने टेन स्पून होटल में छापेमारी करते हुए कमरा नंबर-102 से पांच लोगों लैपटॉप पर पेपर सॉल्व करते हुए दबोचा था. पुलिस ने इस दौरान 17 लैपटॉप, 10 चार्जर, 2 माउस, एक मोबाइल चार्जर के साथ कई अहम सामान बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के TGT संस्कृत शिक्षक होंगे पदोन्नत, भिवानी के 35 अध्यापक शामिल