हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों का मानदेय 5 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया- सीएम - विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि हरियाणा में अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों का मानदेय (haryana sportspersons honorarium increase) 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है.

manohar lal chief minister haryana
manohar lal chief minister haryana

By

Published : Jul 24, 2022, 6:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा देश का गौरव हैं. वे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. मनोहर लाल ने कहा कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra won silver) ने एक बार फिर देश और हरियाणा का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है.

मुख्यमंत्री ने नीरज के चाचा भीम चोपड़ा से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि हरियाणा को खेलों का हब बनाना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए नीरज चोपड़ा जैसे होनहार खिलाड़ी युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा जैसे युवाओं के कारण ही हरियाणा खेलों में विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल की दुनिया में आज हमने एक कदम और आगे बढ़ाया है.

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने हेतु 'हरियाणा प्रतिभाशाली खिलाड़ी नियम-2018' बनाया है. जिसके तहत खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए हैं. इसके अलावा 7 मई 2022 तक 156 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है. खिलाड़ियों के लिए क्लास वन से क्लास फोर तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है.

अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है. तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार विजेताओं को 20 हजार रुपये प्रतिमाह और भीम पुरस्कार विजेताओं को 5,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास हेतू हरियाणा सरकार निरंतर कार्य कर रही है.

परिणामस्वरूप प्रदेश के बेटे-बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में नाम रोशन कर तिरंगे की शान बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में अब खेल एवं युवा मामले विभाग ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए 10 डे-बोर्डिंग और 8 आवासीय अकादमियां शुरू की हैं. इन अकादमियों के सभी प्रशिक्षुओं को प्रति खिलाड़ी 400 रुपये प्रति दिन की दर से डाइट दी जाएगी. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पर्धाओं में मेडल जीतकर हरियाणा के साथ-साथ भारत का नाम भी विश्व मानचित्र पर दर्शाया है. वर्तमान में हरियाणा देश का खेलों का पावरहाऊस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details