हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में महिला कोच से 8 घंटे से पूछताछ - National athlete accuses Haryana Sports Minister

जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले पर पीड़िता ने अपना बयान दर्ज करा दिया है. बता दें कि हरियाणा खेल मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप (Haryana Sports Minister accused of molestation) लगा है. आरोप लगने के बाद खेल मंत्री ने अपना विभाग सीएम को सौंप दिया है. महिला कोच पिछले 8 घंटे से सेक्टर-26 पुलिस थाने में मौजूद है.

Haryana Sports Minister accused of molestation
खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामले में महिला कोच ने बयान दर्झ कराया.

By

Published : Jan 3, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 7:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप (Haryana Sports Minister accused of molestation) का मामले में पीड़िता ने चंडीगढ़ सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में आकर बयान दर्ज कराया. हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया हुआ है. बता दें कि खेल मंत्री ने आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह इस्तीफा उन्होंने हरियाणा मुख्यमंत्री को सौंपा था. एसआईटी की टीम पिछले 8 घंटे से सेक्टर-26 पुलिस थाने में जूनियर महिला कोच का बयान दर्ज कर रही है.

महिला 11 बजे पुलिस थाना पहुंची थी. 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जूनियर कोच का बयान दर्ज कर रही है. सूत्रों के अनुसार विभाग से संबंधित एक कर्मचारी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में शिकायतकर्ता महिला कोच ने करीब 25 पेज पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है. हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस मामले में संदीप सिंह से पुलिस ने कोई भी पूछताछ नहीं की है.

यह भी पढ़ें-जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: CM मनोहर लाल बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता

मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि शायद संदीप सिंह को जांच में शामिल किया जाए, लेकिन इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. (molestation case against sports minister sandeep singh) इस सबके बीच पीड़ित महिला कोच को हरियाणा पुलिस में अपनी तरफ से सुरक्षा मुहैया करवा दी है. दरअसल इस मामले में बीते कल पीड़ित महिला कोच ने गृह मंत्री अनिल विज से अंबाला में मुलाकात की थी. जहां पर उन्होंने इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्री के सामने गुहार लगाई थी. जिसके बाद गृह मंत्री ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया था.

वहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया जा रहा था कि उन्हें बार बार धमकियां मिल रही है जिससे उनकी जान को खतरा है. उसके बाद हरियाणा पुलिस के दो जवानों को उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है. (molestation case against sandeep singh)

ये है पूरा मामला:नेशनल एथलीट और हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह गंभीर आरोप लगाया है. एथलीट का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर उससे छेड़छाड़ की. पीड़िता का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे कॉन्टेक्ट किया था. (National athlete accuses Haryana Sports Minister)

यह भी पढ़ें-जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: कब करेगी चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम संदीप सिंह से पूछताछ?

नेशनल एथलीट का कहना है कि, 'खेल मंत्री संदीप सिंह ने उसको कहा कि मेरी बात मानने पर सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी. जब मैंने मंत्री संदीप सिंह की बात नहीं मानी उसके बाद मेरा तबादला कर दिया गया और ट्रेंनिग तक रोक दी गई. मैंने घटना की शिकायत के लिए डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज हर स्तर पर प्रयास किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.'

Last Updated : Jan 3, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details