चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप (Haryana Sports Minister accused of molestation) का मामले में पीड़िता ने चंडीगढ़ सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में आकर बयान दर्ज कराया. हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया हुआ है. बता दें कि खेल मंत्री ने आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह इस्तीफा उन्होंने हरियाणा मुख्यमंत्री को सौंपा था. एसआईटी की टीम पिछले 8 घंटे से सेक्टर-26 पुलिस थाने में जूनियर महिला कोच का बयान दर्ज कर रही है.
महिला 11 बजे पुलिस थाना पहुंची थी. 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जूनियर कोच का बयान दर्ज कर रही है. सूत्रों के अनुसार विभाग से संबंधित एक कर्मचारी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में शिकायतकर्ता महिला कोच ने करीब 25 पेज पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है. हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस मामले में संदीप सिंह से पुलिस ने कोई भी पूछताछ नहीं की है.
यह भी पढ़ें-जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: CM मनोहर लाल बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता
मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि शायद संदीप सिंह को जांच में शामिल किया जाए, लेकिन इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. (molestation case against sports minister sandeep singh) इस सबके बीच पीड़ित महिला कोच को हरियाणा पुलिस में अपनी तरफ से सुरक्षा मुहैया करवा दी है. दरअसल इस मामले में बीते कल पीड़ित महिला कोच ने गृह मंत्री अनिल विज से अंबाला में मुलाकात की थी. जहां पर उन्होंने इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्री के सामने गुहार लगाई थी. जिसके बाद गृह मंत्री ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया था.