चंडीगढ़: कबूतरबाजी का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त हो गई है. इस पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि प्रदेश में कबूतरबाजी का सफाया करते हुए एसआईटी को अब तक विदेशों से डिपोर्ट किए गए लोगों से जुड़े 309 केस मिले हैं. इनमें से पुलिस ने 138 आरोपियों गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से करीब 56 लाख रुपये बरामद किए हैं.
इस संदर्भ में करनाल पुलिस मंडल महा निरीक्षक भारती अरोड़ा ने बताया कि राज्य में अब विदेश भेजने वालों के सभी अवैध कार्यालय लगभग बंद हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि विदेशों से डिपोर्ट लोगों के केसों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान कुछ केसों में पैसे के लेनदेन का मामला सामने आया है. ऐसे मामलों की जांच के लिए जिला पुलिस को कहा गया है. जिनकी रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होगी. एसआईटी ने थोड़े ही समय में इतने आरोपियों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है. वहीं अन्य आरोपियों की धरपकड़ जारी है.