हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में Renuka Panwar मचा रही है धमाल, एक हफ्ते में दिए 6 हिट गाने - हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार नया गाना

हरियाणा सिंगर रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में रिकॉर्ड बना रही हैं. पिछले एक हफ्ते में रेणुका पंवार ने 6 हिट गाने दिए. जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है.

haryana singer renuka panwar
सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार

By

Published : Jul 1, 2021, 11:00 AM IST

चंडीगढ़: रेणुका पंवार इन दिनों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रही हैं. रेणुका पंवार के एक के बाद एक गाने रिलीज हो रहे हैं और यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लग जाते हैं. चलिए हम आपको रेणुका के इस हफ्ते रिलीज हुए कुछ सुपर हिट गानों के बारे में बताते हैं.

बालम- 1.52 लाख व्यूज

रेणुका की आवाज और अंजलि राघव की अदाओं ने गाने को किया सुपरहिट.

हरियाणवी गाना 'बालम' (Haryanvi Song Balam) यूट्यूब पर गदर काट रहा है. सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार की अवाज ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं. वहीं गाने में अंजलि राघव और केडी की जोड़ी है, दोनों की केमेस्ट्री भी लाजवाब है. साथ ही कोरियोग्राफी में दोनों में नोकझोक भी देखने को मिल रही है. इस गाने को 1.52 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़िए:जिसके हरियाणवी गाने ने दुनिया को बनाया दीवाना, मिलिए उस सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार से

दुपट्टे की मार- 12 लाख व्यूज

रेणुका पंवार और प्रभात शर्मा गौतम की जोड़ी का गाया ये गाना यूट्यूब पर लोगों का बना सबसे पसंदीदा.

सिंगर रेणुका पंवार और प्रभात शर्मा गौतम का गाना 'दुपट्टे की मार' यूट्यूब पर रिलीज होते ही तहलका मचाने लगा है. इस गाने को रेणुका पंवार और प्रभात शर्मा गौतम की जोड़ी ने गाया है. गाने के लिरिक्स आकाश जांगरा ने लिखे हैं. इस गाने में केडी और श्वेता चौहान की गजब की केमिस्ट्री है.

जयपुरिया जुत्ती- 14 लाख व्यूज

रेणुका पंवार के गाने में प्रांजल दहिया और अमन जाजी की जोड़ी ने लगाया तड़का.

हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी रेणुका पंवार का गाना जयपुरिया जुती (jaipuriya jutti Haryanvi Song) भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जिसमें हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Haryanvi Actress Pranjal Dahiya) कहर ढाती नजर आ रही हैं. प्रांजल दहिया भी इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं, इसलिए ये गाना लोगों के लिए और भी खास हो जाता है.

ये पढ़ें-सपना चौधरी के इस नए गाने ने फिर ढाया कहर, आपने देखा कि नहीं

फौजी (बलाएं)- 5.85 लाख व्यूज

फौजी गाने में फिजा चौधरी, दीप सिसाई, प्रियंका जैन जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है.

रेणुका पंवार का देश के फौजियों को समर्पित फौजी- बलाएं लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को रेणुका पंवार ने आवाज देने के साथ लिरिक्स भी खुद ही लिखे हैं. इस गाने में फिजा चौधरी, दीप सिसाई, प्रियंका जैन जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है.

ये भी पढ़िए:सपना चौधरी के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 22 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

बचपन की यारी- 2.59 लाख व्यूज

रेणुका पंवार का गाना 'बचपन की यारी' भी लोगों को आ रहा है खूब पसंद

रेणुका पंवार का 'बचपन की यारी' रिलीज हुआ है और आते ही यह गाना दर्शकों के दिलों में छा गया है. इस गाने में हीरोइन वेस्टर्न ड्रेस पहनकर बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.

ये भी पढ़िए:Pranjal Dahiya की इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, फैंस बोले- मेरे दिल में उतर गया आपका डांस

मेरा नाड़ा- 1.84 लाख व्यूज

मेरा नाड़ा गाने में गीत अरोड़ा को लोग कर रहे हैं खूब पसंद.

रेणुका पंवार का 'मेरा नाड़ा' गाना भी धमाल मचा रहा है. रेणुका का ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में समर सैम और गीत अरोड़ा गजब की जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने को अबतक 1 लाख 84 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details