चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को जम्मू में अयोजित राष्ट्रीय सुशासन सम्मेलन (National Good Governance Conference in Jammu) में शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जम्मू सरकार के साथ आईटी क्षेत्र में एक एमओयू भी साइन किया. इस मौके पर जम्मू के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे. सम्मेलन में अपना संबोधन देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि आज एक बदलते जम्मू कश्मीर का गवाह बन रहा हूं. (Haryana signs MoU with Jammu and Kashmir).
उन्होंने जम्मू के साथ अपने गहरे संबंध को याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से वे अनजान नहीं हैं, यहां से उनका पुराना नाता रहा है. इस क्षेत्र में संगठन से जुड़े कई कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का है और इसके उपयोग से व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सुशासन लाने की दिशा में हम प्रयासरत हैं.
जनता तक सरकारी स्कीमें पहुंचाने में तकनीक बेहतरीन साधन:मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने कहा कि ई-गवर्नेंस का मतलब एफिशिएंसी गवर्नेंस है. सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति को मिले, यही एक कल्याणकारी राज्य का सही अर्थ है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक प्रणाली में डिजिटलीकरण ने सुनिश्चित किया है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंचे.